लगातार कई फोन लॉन्च करने के बाद ऑनर ने अपने कस्टमर्स के लिए दो और फोन लाने की तैयारी शुरू कर दी है। नई रिपोर्ट में पता है कि जल्द ही Honor X50 GT और Honor 90 GT को लॉन्च किया। रिपोर्ट में यह भी पता चला है कि हॉनर 90 जीटी स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर के साथ आएगा जिसे 24GB तक रैम के साथ जोड़ा जा सकता है।

Honor पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चा में रहा है क्योंकि पिछले कुछ हफ्तों में कंपनी ने कई स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। कंपनी ने हाल ही में Honor 100 सीरीज को लॉन्च किया है, जिसमें Honor 100 और Honor 100 प्रो शामिल है।

इसके अलावा कंपनी ने Honor X7b और Honor Magic 6 Lite 5G लॉन्च किया है। अब रिपोर्ट में पता चला है कि कंपनी इस महीने के अंत में चीन में दो और फोन पेश कर सकती है।

सोशल मीडिया पर मिली जानकारी

  • चीन की सोशल मीडिट वीबो पर एक यूजर ने एक पोस्ट में बताया कि इस महीने के अंत में चीन में Honor X50 GT और Honor 90 GT की घोषणा होने की संभावना है।
  • ये मॉडल्स Honor X40 GT और Honor 80 GT के सक्सेसर हैं। बता दें कि Honor 90GT एक मिड-रेंज डिवाइस है, जबकि Honor X50GT एक बजट फोन है।
  • ये है संभावित फीचर्स

    • मीडिया रिपोर्ट में यह भी पता चला है कि हॉनर 90 जीटी स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर के साथ आएगा, जिसे 24GB तक रैम के साथ जोड़ा जा सकता है।
    • इस फोन में डुअल स्पीकर और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) को सपोर्ट होने की बात भी सामने आई है।