Infinix W1 Qled TV Review इनफिनिक्स अपने कस्टमर्स के लिए समय-समय पर बजट गैजेट्स और डिवाइस लाता रहता है। हाल ही में कंपनी ने अपने कस्टमर्स के लिए एक नए Qled TV को लॉन्च किया है जिसमें दो आकार की टीवी शामिल है। हमारे पास जो टीवी रिव्यू के लिए आई है इसका आकार 32 इंच है और इसी कीमत 10000 रुपये से कम है।
अगर आप नई टीवी खरीदने का प्लान कर रहे हैं और आपका बजट 10000 रुपये से कम है तो आपके लिए Infinix एक सही ऑप्शन लाया है। Infinix ने अपने कस्टमर्स के लिए कंपनी स्मार्ट टीवी को पेश किया है , जो बेहतर पिक्चर क्वालिटी मिलती है।
बता दें कि इस हम Infinix W1 Qled TV के 32 इंच टीवी क रिव्यू कर रहे हैं। बता दें कि कंपनी ने इसे दो स्क्रीन साइज 32-इंच और 43-इंच में लॉन्च किया है। आइये इस डिवाइस के बारे में जानते हैं।
डिजाइन
- डिजाइन की बात करें तो Infinix W1 QLED TV में स्लीक और बेजल-लेस डिजाइन शामिल है।
- बता दें कि इस डिवाइस में आपको मैटेलिक और प्लास्टिक बॉडी मिलती हैं, जिसमें मैटेलिक स्टैंड और प्लास्टिक फ्रेम और बैक पैनल शामिल है।
- Infinix के इस स्मार्ट टीवी में आपको बहुत ही पतले बेजेल्स मिलते हैं, जो इसे लगभग फ्रेमलेस लुक देता है।