Maruti Suzuki देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है। यही कारण है कि अमूमन हर ट्रैफिक सिग्नल पर हमें 10 में 4-6 कारें मारुति की नजर आती हैं। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता भारतीय ऑटो बाजार में 41.6 प्रतिशत की हिस्सेदारी रखती है। वहीं किआ 2019 में सेल्टोस के साथ भारत आई और इसने बेहद कम समय में भारतीय बाजार में अंदर अपनी पहचान बनाई है।

बीते त्योहारी सीजन में भारतीय कार बाजार के अंदर जमकर खरीदारी हुई है। इस दौरान लोगों के पास फेस्टिव डिस्काउंट के साथ अपनी मनपसंद कार खरीदने का सुनहरा मौका था। हर साल की तरह, भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग ने भी इस सीजन का भरपूर फायदा उठाते हुए कुल 3,90,853 यूनिट सेल की हैं।

अपने इस लेख में हम आपके लिए देश की टॉप-5 कार कंपनियों की लिस्ट लेकर आए हैं, जिन्होने इंडियन मार्केट में अपना दबदहा कायम कर रखा है।

Maruti Suzuki

Maruti Suzuki देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है। यही कारण है कि अमूमन हर ट्रैफिक सिग्नल पर हमें 10 में 4-6 कारें मारुति की नजर आती हैं। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता भारतीय ऑटो बाजार में 41.6 प्रतिशत की हिस्सेदारी रखती है।

Hyundai

भारत के टॉप-5 कार ब्रांड्स की इस सूची में दूसरे स्थान पर Hyundai है। कोरियाई निर्माता ने पिछले दो दशकों में Santro, i10, i20, Verna और Creta जैसी कारों के साथ भारतीय बाजार में मजबूत छाप छोड़ी है। आज, हुंडई के पास भारत में 14.6% की बाजार हिस्सेदारी है।