रोहा के चापरमुख सिंह गांव स्थित द्वितीय एतिहासिक गुरुद्वारा माताजी में श्रद्धालुओं ने श्रद्धापूर्वक सिखों के प्रथम धर्म गुरु गुरु नानक देवजी के 563वीं जन्म जयंती श्रद्धापुर्वक मना समस्त क्षेत्र को शबद कीर्तन और वाहे गुरुजी की जयकारों से भक्तिमय बना दिया।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

      गुरु नानक जयंती के उपलक्ष में गत 25नवंबर से पवित्र गुरुग्रंथ साहीबजी के अखंड पाठ का शुभारंभ करने के साथ ही सोमवार को दिन के 11बजे पवित्र अखंड पाठ का समापन करने के साथ ही श्रद्धालुओं ने शबद कीर्तन और वाहे गुरुजी के जयकारों से समस्त क्षेत्र को भक्तिमय बनाने के साथ ही श्रद्धालुओं ने आतिशबाजी और बैलुन फोड नानकजी का जन्मदिन धुमधाम से मनाया।

    साथ ही ईस अवसर पर श्रद्धालुओं ने सिरे का प्रसाद भोग लगाने के साथ ही दिवान (धर्मीय सभा)का आयोजन करने के साथ ही सैकड़ों श्रद्धालुओं ने लंगर का प्रसाद ग्रहण किया।

     जन्मोत्सव के अवसर पर चापरमुख गुरुद्वारा माताजी प्रबंधक कमिटी, चापरमुख सिख यूथ एसोसिएशन सहित चापरमुख, रोहा,नगांव और गुवाहाटी से आये पुरुष महिला, युवक युवती श्रद्धालुओं ने हिस्सा ले गुरुद्वारा माताजी में मथा टेक आशिर्वाद लिया।