Mahua Moitra Cash for Query case 'कैश फॉर क्वेरी' मामले में फंसी टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर आज भाजपा ने निशाना साधा है। भाजपा नेता प्रियंका टिबरेवाल ने कहा कि महुआ के खिलाफ हो रही सीबीआई जांच से जल्द सच सामने आ जाएगा।
हीरानंदानी ही नहीं और भी लोग शामिल
प्रियंका ने कहा कि महुआ मोइत्रा ने खुद स्वीकार किया है कि उन्होंने अपने लोकसभा पोर्टल की गुप्त जानकारी हीरानंदानी के साथ साझा की थी। उन्होंने कहा कि रिपोर्टों से हमें पता चल रहा है कि यह सिर्फ हीरानंदानी नहीं थे, जिसने दुबई से लॉग इन किया था, बल्कि अन्य स्थानों से भी लॉग इन किया गया था।
अमेरिका और कोलकाता से कौन चला रहा था आईडी
भाजपा नेता ने कहा कि महुआ वहां मौजूद थी तो इसे अमेरिका, कोलकाता और दिल्ली और बेंगलुरु से भी इसे कैसे लॉग इन किया गया था। उन्होंने कहा कि इस पर खुलासे होंगे, क्योंकि हमें यह पता लगाना होगा कि इस जानकारी का उपयोग करने वाले लोग कौन थे।
महुआ पर पैसे लेकर सवाल पूछने का आरोप
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर पैसे लेकर लोकसभा में सवाल पूछने का आरोप लगा है। आरोप है कि महुआ ने कारोबारी हीरानंदानी से पैसे और उपहार के बदले लोकसभा में कारोबारी गौतम अदाणी के खिलाफ सवाल पूछे थे।