मोबाइल रिचार्ज के लिए पेटीएम गूगल पे फोन पे जैसे ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है। पिछले कुछ घंटों से गूगल पे द्वारा मोबाइल रिचार्ज प्लान पर फी लिए जाने को लेकर खबरें बनी हुई हैं। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि मोबाइल रिचार्ज के लिए गूगल भी अब कन्वीनिएंस फी ले रहा है।

क्या आप भी मोबाइल रिचार्ज के लिए पेटीएम, गूगल पे, फोन पे जैसे ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं। अगर हां, तो ये जानकारी आपको कुछ निराश कर सकती है। अब मोबाइल रिचार्ज के लिए आपको पहले से कुछ एक्स्ट्रा फीस देनी पड़ सकती है।

पेटीएम, फोनपे  के बाद गूगल पे भी लेगा फी?

दरअसल, पिछले कुछ घंटों से गूगल पे द्वारा मोबाइल रिचार्ज प्लान पर फी लिए जाने को लेकर खबरें बनी हुई हैं। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि मोबाइल रिचार्ज के लिए गूगल भी अब कन्वीनिएंस फी ले रहा है।

गूगल पे द्वारा मोबाइल रिचार्ज प्लान पर इस तरह की फी लेने को लेकर कई स्क्रीनशॉट भी सामने आए हैं। बताया जा रहा है कि गूगल पे पर 100 रुपये से ज्यादा के रिचार्ज पैक पर ही कीमत के हिसाब से फी ली जा रही है।

कितनी फी ले रहा है गूगल पे

कुछ स्क्रीनशॉट से सामने आया है कि कंपनी यूजर्स से अधिकतम 3 रुपये फी लेगी। यह फी 300 रुपये से ज्यादा के रिचार्ज प्लान के लिए ली जा सकती है।

इसके अलावा, 101-200 रुपये तक के रिचार्ज प्लान के लिए 1 रुपये और 200-300 रुपये के लिए 2 रुपये फी ली जाएगी।