Maruti fronx mileage मारुति की इस कार में कई दमदार सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। कंपनी ने अपनी एसयूवी में कई फीचर्स दिए है। इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग रिवर्स पार्किंग सेंसर कर्टन और साइड एयरबैग मिलता है।ये सिर्फ 10.38 सेकेंड में 100 किलोमीटर की प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इस कार का लुक काफी दमदार है।चलिए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

कोई भी कार खरीदता है तो सबसे पहले ये देखता है कि कार माइलेज कितना देती है इसका लुक कैसा है और ये बजट में है कि नहीं तब जाकर कोई एक कार सेलेक्ट करते हैं। क्या आप भी एक ऐसी ही कार की तलाश में है तो आज हम आपके लिए आज एक ऐसी ही कार की जानकारी लेकर आए हैं, जो आपके बजट में भी आ जाएगी। चलिए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

maruti fronx स्पीड

आज हम आपको मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स के बारे में बताने जा रहे हैं। इस कार का लुक काफी दमदार है। इस कार का परफॉर्मेंस भी काफी बढ़िया है। ये सिर्फ 10.38 सेकेंड में 100 किलोमीटर की प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इसमें 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है। अब बात 1.2 लीटर इंजन की करें तो ये 90 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। वहीं 1.0 लीटर इंजन 100 पीएस की पावर और 148 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। ये कार 5 स्पीड और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है। कार का माइलेज पेट्रोल इंजन के साथ 25 किलोमीटर प्रति लीटर तक का आता है।