मध्य प्रदेश में कुछ ही दिनों में विधानसभा चुनाव होना है। चुनाव को देखते हुए तमाम दल बड़ी-बड़ी घोषणाएं कर रहे हैं। सत्ताधारी बीजेपी भी राज्य की जनता से लोकलुभावन वादे कर रही है। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को अहम एलान किया है। राजनाथ ने कहा कि अगर बीजेपी राज्य में फिर सत्ता में आती है तो महिलाओं और बुजुर्गों को अयोध्या में मुफ्त में राम मंदिर के दर्शन कराए जाएंगे।जावरा में एक रैली को संबोधित करते हुए राजनाथ ने कहा, '1980 में जब हमारी पार्टी ने यात्रा शुरू की थी, तब ये शपथ ली थी कि संसद के दोनों सदनों में बहुमत हासिल करने के बाद अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण करने से कोई भी ताकत नहीं रोक सकती। मैं आपको 22 जनवरी को होने जा रहे राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए न्योता देने आया हूं।'
बीजेपी ने फैसला लिया है कि अगर मध्य प्रदेश में फिर सरकार बनाती है तो महिलाओं और बुजुर्गों को अयोध्या ले जाया जाएगा और राम मंदिर के दर्शन मुफ्त में कराएंगे। बीजेपी सरकार धर्म के आधार पर किसी भी व्यक्ति के साथ भेदभाव नहीं करती है।
राजनाथ ने आगे कहा, 'हमने देखा है कि एक धर्म की बहनों के पति तीन बार तलाक बोलकर उनका वैवाहिक रिश्ता तोड़ देते थे। हमने वोटों की परवाह नहीं की और तत्काल तीन तलाक की इस प्रथा को खत्म करने के लिए कानून बनाया।'