Royal Enfield Bajaj Yamaha और Aprilia जैसे ब्रांड भारत में जल्द ही नई मोटरसाइकिल लॉन्च करने का इंतजार कर रहे हैं। Royal Enfield Himalayan 450 और Aprilia RS 457 जैसी धांसू बाइक्स का लोगों को बेसब्री से इंतजार हो रहा है। आज हम आपको 3 ऐसी बाइक के बारे में बताने वाले हैं जो बहुत जल्द इंडिया की रोड पर धूम मचाने वाली हैं।
भारतीय बाजार में पॉवरफुल बाइक कि डिमांड काफी ज्यादा है। इन्हीं डिमांड को देखते हुए टू-व्हीलर कंपनियां 300 से ज्यादा सीसी कि बाइक मार्केट में उतार रही हैं। हल ही में हार्ले डेविडसन और रॉयल एनफील्ड की बाइक ने ग्राहकों का दिल जीता है।
Royal Enfield Himalayan 450 और Aprilia RS 457 जैसी धांसू बाइक्स का लोगों को बेसब्री से इंतजार हो रहा है। आज हम आपको 3 ऐसी बाइक के बारे में बताने वाले हैं जो बहुत जल्द इंडिया की रोड पर धूम मचाने वाली हैं।
1. Royal Enfield Himalayan 450
रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 ने इटली में 2023 EICMA शो में अपनी ऑफिशियल शुरुआत की और भारत में इसकी कीमतों की घोषणा 24 नवंबर को की जाएगी। यह एडवेंचरर टूरर हिमालयन 411 की जगह लेता है और बिल्कुल नए 452 सीसी सिंगल-सिलेंडर से लैस है। लिक्विड-कूल्ड डीओएचसी इंजन 40.02 पीएस अधिकतम पावर और 40 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है।
2. Aprilia RS 457
अप्रिलिया इंडिया ने कुछ हफ्ते पहले आरएस 457 के लिए प्री-बुकिंग शुरू की थी और उम्मीद है कि इसकी कीमत केवल 1,000 रुपये के आसपास होगी। वहीं कीमत की बात करें तो ये 3.8 लाख (एक्स-शोरूम) पर बाजार में खरीदने के लिए उपलब्ध होगी।