Volvo Auto ने भारत में अपनी XC40 कॉम्पैक्ट लग्जरी SUV की बिक्री पर रोक लगा दी है। ऑटोमेकर पहले ही XC40 Recharge के रूप में इसकी ऑल-इलेक्ट्रिक सिबलिंग ला चुकी है जिसे भारत में अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। अभी तक पेट्रोल से चलने वाली XC40 देश में वोल्वो की सबसे सुलभ पेशकश थी अब यह भूमिका XC40 रिचार्ज ने ले ली है।

Volvo Auto ने भारत में अपनी XC40 कॉम्पैक्ट लग्जरी SUV की बिक्री पर रोक लगा दी है। कंपनी की ओर से इस मॉडल को आधिकारिक वेबसाइट से हटा दिया गया है। हालांकि ये फैसला इतना आश्चर्यजनक नहीं है।

ऑटोमेकर पहले ही XC40 Recharge के रूप में इसकी ऑल-इलेक्ट्रिक सिबलिंग ला चुकी है, जिसे भारत में अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। XC40 माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल सिंगल, फुली-लोडेड B4 अल्टीमेट ट्रिम में उपलब्ध थी, जिसकी कीमत 46.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) थी। 

Volvo XC40 बिक्री हुई बंद 

अभी तक पेट्रोल से चलने वाली XC40 देश में वोल्वो की सबसे सुलभ पेशकश थी, अब यह भूमिका XC40 रिचार्ज ने ले ली है। इसकी कीमत 56.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। इससे बड़ी Vovlo XC60, S90 और XC90 कंपनी की लाइनअप में एकमात्र ICE-संचालित पेशकश रह गई हैं।

Volvo XC40 Recharge में क्या खास? 

Volvo XC40 Recharge पहले से ही भारत में ऑटोमेकर की कुल बिक्री का लगभग 27 प्रतिशत हिस्सा है। ये इलेक्ट्रिक एसयूवी 402 बीएचपी और 660 एनएम के लिए ट्यून की गई दो इलेक्ट्रिक मोटरों से पावर लेती है, जो 4.9 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है।