diwali celebration with robot क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि इंसान की जगह रोबोट दीये जला कर घंटी बजाते हुए भगवान की आरती करे। यह सुनने में कुछ अलग लग सकता है लेकिन एक ऐसा रोबोट तैयार किया जा चुका है जो भगवान की आरती करते नजर आ रहा है। रोबोटिक्स कंपनी ऑरेंजवुड ने अपने एक्स हैंडल से रोबोट के इस वीडियो को शेयर किया है।
टेक्नोलॉजी आज के समय में काफी एडवांस हो चुकी है। ह्यूमन लाइक टैक्स्ट जनरेट करने वाले चैटबॉट को बीते साल ही पेश किया जा चुका है।
क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि इंसान की जगह रोबोट दीये जला कर घंटी बजाते हुए भगवान की आरती करे। यह सुनने में कुछ अलग लग सकता है, लेकिन एक ऐसा रोबोट तैयार किया जा चुका है, जो भगवान की आरती करते नजर आ रहा है।
Indian Tech And Infra ने शेयर किया वीडियो
जी हां, Indian Tech And Infra ने एक्स हैंडल पर रोबोट का एक वीडियो शेयर किया है। यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है,क्योंकि इस वीडियो में एक रोबोट आरती करते हुए नजर आ रहा है।
Indian Tech And Infra ने एक्स हैंडल पर जानकारी दी है कि इस रोबोट को दिल्ली की एक रोबोटिक्स कंपनी ऑरेंजवुड ने तैयार किया है।
दिल्ली की रोबोटिक्स कंपनी ने पेश किया नमूना
दिल्ली बेस्ड रोबोटिक्स कंपनी ऑरेंजवुड (robotics company Orangewood) ने दिवाली सेलिब्रेशन एक खास तरीके से दिखाया है।