Chrome new tab memory usage feature कई बार एक समय पर बहुत सारे टैब्स पर काम करने के साथ स्लोडाउन और क्रैशिंग की परेशानी आती है। ऐसे में मेमोरी यूसेज की जानकारी के साथ यूजर टैब्स को पहले से बेहतर तरीके से मैनेज कर सकते हैं। गूगल क्रोम यूजर्स के लिए एक नया फीचर लेकर आया है। फीचर के साथ टैब की मेमोरी यूसेज आसानी से चेक कर सकते हैं।
गूगल अपने क्रोम यूजर्स के लिए अलग-अलग फीचर्स को पेश करता रहता है। इसी कड़ी में यूजर्स की सुविधा के लिए कंपनी ने एक नए फीचर को पेश किया है।
गूगल क्रोम का इस्तेमाल करते हैं तो इस नए अपडेट की जानकारी आपको भी होनी चाहिए। दरअसल, गूगल टैब के साथ मेमोरी यूसेज की जानकारी अब आसानी से चेक की जा सकती है।
मेमोरी यूसेज फीचर का क्या होगा फायदा
कई बार एक समय पर बहुत सारे टैब्स पर काम करने के साथ स्लोडाउन और क्रैशिंग की परेशानी आती है। ऐसे में मेमोरी यूसेज की जानकारी के साथ यूजर टैब्स को पहले से बेहतर तरीके से मैनेज कर सकेगा
किसी खास स्थिति मेमोरी यूसेज के साथ कम जरूरत वाले टैब्स को यूजर को क्लॉज कर सकता है।
गूगल क्रोम का नया फीचर कैसे करता है काम
दरअसल, गूगल क्रोम पर किसी टैब की मेमोरी यूसेज (memory usage) को लैपटॉप या पीसी पर आसानी से चेक किया जा सकता है। अगर आप लैपटॉप पर काम कर रहे हैं और मल्टीपल टैब का इस्तेमाल कर रहे हैं तो हर टैब पर माउस कर्सर को रोक कर मेमोरी यूसेज देख सकते हैं। माउस कर्सर को किसी एक टैब पर रखने के साथ ही मेगाबाइट में इसकी जानकारी स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगी।