अगर सामने वाली गाड़ी ने इमर्जेंसी ब्रेक मारा है तो आपकी गाड़ी अपने आप ब्रेक अप्लाई कर देगी और जब सामने वाली गाड़ी आगे बढ़ेगी तभी ये भी एक उचित डिस्टेंस लेकर बढ़ेगी। इसका सबसे बढ़िया इस्तेमाल आपको ट्रैफिक और भीड़भाड़ वाली जगहों पर देखने को मिल सकता है। किआ सेल्टॉस फेसलिफ्ट में दिया गया ADAS सिस्टम खास भारतीय सड़कों के लिए डिजाइन किया गया है।
इस समय देश में एडास फीचर्स वाली गाड़ियों का चलन बढ़ता जा रहा है। पिछले कुछ सालों से लोग सेफ्टी फीचर्स को लेकर खूब बात कर रहे हैं। वहीं लोग सेफ्टी फीचर्स से लैस गाड़ियों को खरीद भी रहे हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि गाड़ी चलाते समय कब और कैसे काम करता है ये एडास सिस्टम। इस ऑर्टिकल में हम आपना रियल वर्ड एक्सपीरिएंस शेयर करने जा रहे हैं।
कैसे काम करता है एडास सिस्टम
एडास सिस्टम कैसे करता है इसके बारे में मैं अपना खुद का रियल वर्ड एक्सपीरिएंस शेयर कर रहा हूं। किआ सेल्टॉस फेसलिफ्ट को ड्राइव करके एडास सेफ्टी फीचर चेक किया गया था। जहां एडास एक्टिव करने के बाद कई सुविधाएं मिलीं। आइये जानते हैं एडास कैसे करती है काम। मान लीजिए कि आप गाड़ी को 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ज्यादा की रफ्तार से चला रहे हैं और सामने वाली गाड़ी काफी तेज स्पीड में चल रही है और अचानक उसमें इमर्जेंसी ब्रेक लग जाता है। ऐसी स्तिथि में एडास सिस्टम सामने वाली गाड़ी रो रीड कर लेता है और उसी अनुसार अपनी गाड़ी को चेंज कर लेता है।
अगर सामने वाली गाड़ी ने इमर्जेंसी ब्रेक मारा है तो आपकी गाड़ी अपने आप ब्रेक अप्लाई कर देगी और जब सामने वाली गाड़ी आगे बढ़ेगी तभी ये भी एक उचित डिस्टेंस लेकर बढ़ेगी।