महागठबंधन सरकार द्वारा कराए गए जातीय सर्वे में चौकाने वाले आंकड़ा सामने आए हैं। बिहार विधान विधानमंडल में पेश किए जाने वाले जातीय-आर्थिक सर्वे रिपोर्ट के अनुसार बिहार के 34 प्रतिशत परिवारों की मासिक आमदनी मात्र छह हजार रुपये महीना है।रिपोर्ट में छह हजार से 10 हजार रुपये प्रति महीना वाले परिवारों की संख्या 29.61 प्रतिशत बताई गई है। राज्य में 10 हजार रुपये प्रति महीना तक की आदमनी वाले परिवारों की संख्या 63 प्रतिशत से ज्यादा है।
बिहार में 25% सवर्ण गरीब, 94 लाख लोगों की मासिक आय 6 हजार से भी कम; अब आर्थिक सर्वे रिपोर्ट पर मचेगा सियासी बवाल
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/updates/photos/2023/11/nerity_b832011987f8ae7629fc530ea1eaf538.jpg)