Grok AI एलन मस्क ने हाल ही में अपने यूजर्स के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबाट Grok का एलान किया है। दरअसल एलन मस्क की एआई कंपनी xAI ने एक खास लार्ज लैंग्वेज मॉडल (large language model) को तैयार किया है। xAI के इस चैटबॉट को ही Grok नाम दिया गया है। Grok चैटबॉट चैटजीपीटी की तरह ही मॉडल हैलेकिन यह चैटजीपीटी से बेहतर बताया जा रहा है।
एलन मस्क ने हाल ही में अपने यूजर्स के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबाट Grok का एलान किया है। यह चैटबॉट क्या है, कैसे काम करता है और दूसरे चैटबॉट से किन मायनों में अलग और खास है इस आर्टिकल में बताने की कोशिश कर रहे हैं-
क्या है Grok
एलन मस्क की एआई कंपनी xAI ने एक लार्ज लैंग्वेज मॉडल (large language model) को तैयार किया है। xAI के इस चैटबॉट को ही Grok नाम दिया गया है।
एआई कंपनी xAI द्वारा पेश किया गया लार्ज लैंग्वेज मॉडल को चैटजीपीटी जैसा चैटबॉट है। हालांकि, एलन मस्क का कहना है कि xAI द्वारा तैयार किया गया लार्ज लैंग्वेज मॉडल (large language model) Grok चैटबॉट ओपनएआई के चैटजीपीटी से कई मायनों में बेहतर साबित होगा।
- Grok चैटबॉट को एक्स हैंडल से रियल टाइम जानकारियों के एक्सेस के साथ पेश किया गया है।
- Grok एआई चैटबॉट को Hitchhiker के गाइड टू द गैलेक्सी के आधार पर तैयार किया गया है।
- Grok चैटबॉट को यूजर के सवालों के जवाब देने के लिए पेश किया गया है।
- यह एआई चैटबॉट यूजर को यह भी बताने में मदद करता नजर आएगा कि चैटबॉट से किस तरह के सवाल पूछे जाने चाहिए।
-  ये लोग न करें इस चैटबॉट का इस्तेमालGrok चैटबॉट को पेश करने के साथ ही कंपनी ने यह भी जानकारी दी है कि चैटबॉट को इस तरह से डिजाइन किया गया कि यह अपनी बुद्धि का इस्तेमाल कर सवालों के जवाब देता है। ऐसे में वे यूजर्स जिन्हें फनी तरीकों से दी गई जानकारियां पसंद नहीं हैं, वे इसका इस्तेमाल न करें। क्यों इस्तेमाल करना चाहिए Grok चैटबॉटGrok चैटबॉट को इस्तेमाल किए जाने को लेकर कंपनी ने एक खास जानकारी दी है। एलन मस्क की एआई कंपनी xAI ने Grok चैटबॉट को लेकर जानकारी दी है कि यह चैटबॉट यूजर को उन सवालों के जवाब देने में सक्षम है, जिन्हें दूसरे एआई सिस्टम देने में असक्षम हैं। 
 
  
  
  
   
   
  