अगर हम किसी OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन चाहते हैं तो आपको अच्छा खासा अमाउंट खर्च करना पड़ता है। ऐसे में अगर हम आपको कहें कि आपको अपने रिचार्ज प्लान में ही फ्री नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन मिल सकता है तो जी हां ऐसा हो सकता है। जियो एयरटेल और Vi इस तरह के प्लान पेश करते हैं।आइये इसके बारे में जानते हैं।

भारत में मुख्य रूप से तीन टेलीकॉम कंपनिया है, जिसमें Jio, Airtel और Vi शामिल है। बता दें कि ये टेलीकॉम कंपनिया अपने कस्टमर्स के लिए नए प्लान और बेनिफिट्स लाती है। बता दें कि ये प्लान पोस्टपैड और प्रीपेड दोनों तरह के होते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि ये तीनों टेलीकॉम कंपनियां आपको नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन देती है।

बता दें कि जियो और Airtel अपने पोस्टपैड प्लान में नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन देते हैं। इसके अलावा Vi प्रीपेड प्लान में इसका सब्सक्रिप्शन देता है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

रिलायंस जियो प्लान

  • सबसे पहले जियो की बात करते हैं, जो पोस्टपैड और प्रीपैड प्लान पेश करता है। बता दें कि रिलायंस जियो ने दो नए प्रीपेड प्लान देता हैं, जिसके कॉम्प्लिमेंट्री नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन दिया जाता हैं।
  • इस दोनों प्लान की कीमत 1,099 रुपये और 1,499 रुपये है, जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा जैसे बेनिफिट्स मिलते हैं।