मिडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जब नए युग की हिमालयन बिक्री पर जाएगी तो यह मौजूदा हिमालयन 411 की जगह लेगी जो 2016 से बाजार में है। हालांकि कंपनी की ओर से इसपर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इच्छुक ग्राहक अगर 411 सीसी की रॉयल एनफील्ड की बाइक लेना चाहते हैं तो उनके सामने स्क्रैम 411 का भी ऑप्शन मिल जाता है।
नई रॉयल एनफील्ड हिमालयन 7 नवंबर को EICMA 2023 में अपनी वैश्विक शुरुआत करेगी। हालांकि, आधिकारिक भारतीय कीमत का खुलासा 24-26 नवंबर को गोवा में रॉयल एनफील्ड के वार्षिक मोटोवर्स मोटरसाइकिल उत्सव (जिसे पहले राइडर मेनिया कहा जाता था) में होने की संभावना है।
हिमालयन 411 होगी बंद?
मिडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, जब नए युग की हिमालयन बिक्री पर जाएगी, तो यह मौजूदा हिमालयन 411 की जगह लेगी जो 2016 से बाजार में है। हालांकि कंपनी की ओर से इसपर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इच्छुक ग्राहक अगर 411 सीसी की रॉयल एनफील्ड की बाइक लेना चाहते हैं तो उनके सामने स्क्रैम 411 का भी ऑप्शन मिल जाता है।