नये ज़िलों की मांग में रघु शर्मा ने दिए केकड़ी के पक्ष में तर्क। कहा - 400 बैड के अस्पताल समेत एडीएम, एसडीएम, डीटीओ दफ्तर समेत ज़िला बनाने के लिए ज़रूरी इन्फ्रास्ट्रक्चर मौजूद। रघु शर्मा का दावा - नये ज़िले बनाए तो फिर सत्ता में होगी कांग्रेस की वापसी. 

राजस्थान में बरसों से चल रही नये ज़िले बनाने की मांग में अब पूर्व मन्त्री और केकड़ी विधायक डॉ रघु शर्मा ने भी सरकार का ध्यान अपनी मांग की तरफ़ दिलाया है. रघु शर्मा ने केकड़ी को ज़िला बनाने की मांग करते हुए कहा कि तार्किक आधार पर केकड़ी ज़िला बनाने की सभी योग्यताएँ और ज़रूरत पूरी करता है लिहाजा मुख्यमन्त्री अशोक गहलोत जब वित्त और विनियोग विधेयक पर 17 मार्च को विधानसभा में अपना जवाब दें तो केकड़ी को ज़िला बनाने की घोषणा भी करें. पूर्व मन्त्री ने कहा कि वे ब्यावर समेत किसी भी अन्य ज़िला बनाने की मांग के खिलाफ़ कतई नहीं हैं... लेकिन उनकी इतनी मांग ज़रूर रहेगी कि केकड़ी को भी ज़िला बनाया जाए, जिससे सरकार की गुड गवर्नेन्स का काम पूरा और सुचारू हो सके. पूर्व मन्त्री ने कहा कि नये ज़िले बने तो प्रदेश में कांग्रेस की सरकार ज़रूर रिपीट होगी.

प्रदेश में नए जिले बनाने की मांग हुई तेज

साल 2023 राजस्थान में विधानसभा चुनाव का साल है. प्रदेश में लम्बे समय से चल रही नये ज़िलों के गठन की मांग ने चुनावी साल में और रफ्तार पकड़ ली है. अब गहलोत सरकार के पूर्व मंत्री और केकड़ी से विधायक डॉ रघु शर्मा ने भी ज़िला बनाने की मांग उठाई है. रघु शर्मा ने केकड़ी को जिला बनाने की मांग सरकार के सामने रखी है. हालांकि केकड़ी को जिला बनाने की मांग काफी लंबे समय से चल रही है. लेकिन रघु शर्मा अब खुलकर इस मांग के समर्थन में आ गए हैं. भले ही इसे केकड़ी में राजनीतिक ज़मीन मजबूत करने की कोशिश के रूप में देखा जाए, लेकिन रघु शर्मा का तर्क है कि गुड गवर्नेन्स और सरकार का मैसेज सही तरीके से पहुंचाने के लिए छोटे ज़िले बेहद ज़रूरी हैं.

अपनी मांग के समर्थन में रघु शर्मा ने छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और हरियाणा जैसे राज्यों के आंक़े भी रखे. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ जैसे छोटे से राज्य में 33 ज़िले हैं, जबकि मध्य प्रदेश में 55 ज़िले और उत्तर प्रदेश में 75 ज़िले हैं. पूर्व मन्त्री ने कहा कि राजस्थान क्षेत्रफल के नज़रिये से देश का सबसे बड़ा राज्य है और यहां औसतन 24 लाख की जनसंख्या पर एक ज़िला है, जबकि पड़ोसी राज्य हरियाणा में 15 लाख की जनसंख्या पर एक ज़िला है. पूर्व मन्त्री ने कहा कि छोटे ज़िले प्रशासनिक नज़रिये से अच्छे हैं तो सरकार का मैसेज पहुंचाने के नज़रिये से भी बेहतर साबित होंगे.