राजस्थान से एक से दूसरे शहरों के बीच हवाई सेवाएं बढ़ेंगी. इसमें अजमेर के किशनगढ़ एयरपोर्ट से आगामी विंटर शेड्यूल में जोधपुर के लिए फ्लाइट शुरू होंगी
सर्दियों में पर्यटन सीजन शुरू हो रहा है तो ऐसे में प्रदेश में इंट्रा स्टेट एयर कनेक्टिविटी में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी यानी प्रदेश के एक से दूसरे शहरों के बीच हवाई सेवाएं बढ़ेंगी. हम बात कर रहे हैं
अजमेर के किशनगढ़ एयरपोर्ट से आगामी विंटर शेड्यूल में जोधपुर के लिए फ्लाइट शुरू होगी. यह फ्लाइट सप्ताह में 4 दिन संचालित होगी. अभी किशनगढ़ एयरपोर्ट से सूरत और नागपुर के लिए सीधी फ्लाइट चल रही हैं. ये दोनों फ्लाइट सप्ताह में पांच-पांच दिन संचालित हो रही हैं.
आगामी दिनों में विंटर शेड्यूल में किशनगढ़ से जोधपुर और पुणे के लिए भी फ्लाइट शुरू होंगी. किशनगढ़ एयरपोर्ट के निदेशक बीएल मीना ने बताया कि 29 अक्टूबर से किशनगढ़ से जोधपुर और पुणे के लिए फ्लाइट शुरू होंगी. दोनों शहरों की फ्लाइट सप्ताह में चार-चार दिन संचालित होंगी.