छत्तीसगढ़ में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनावों से पहले पार्टियों के बीच आरोप प्रत्यारोप और रैलियों का दौर भी जारी है। वहीं, आज केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह कबीरधाम, छत्तीसगढ़ में एक महारैली को संबोधित कर रहे हैं।
अमित शाह ने भुवनेश्वर साहू के लिए मांगे वोट
इस दौरान शाह ने कहा कि आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ की जनता को चुनाव में हिस्सा लेना है। आप सभी जब वोट डालने जाएं, तब किसी को विधायक या मंत्री बनाने के लिए नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ का भविष्य संवारने और भाई भुवनेश्वर साहू को न्याय दिलाने के लिए आपको वोट देना है।उन्होंने आगे कहा कि भुवनेश्वर साहू जैसे छत्तीसगढ़ के कईं युवाओं ने या तो अपनी जान गंवाई है या उन्होंने अपना भविष्य करप्शन की भेंट चढ़ा दिया है। इन सभी के भविष्य को संवारने के लिए आपको वोट देना है। आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र से नक्सलवाद को समाप्त कर इस क्षेत्र को विकसित बनाने के लिए आपका वोट है।
किसी के साथ अन्याय ना हो इसके लिए वोट दें- शाह
शाह ने आगे कहा कि हमने ईश्वर साहू जी को जब संदेश भेजा तो उन्होंने कहा कि मुझे चुनाव नहीं लड़ना है। लेकिन हमने उनसे आग्रह किया कि आपको चुनाव लड़ना पड़ेगा और भुवनेश्वर के साथ जो अन्याय हुआ है उसके लिए न्याय की लड़ाई आपको लड़नी है और आगे किसी के साथ ऐसा अन्याय न हो ऐसी सरकार बनाने के लिए आपको चुनाव लड़ना है।
ये कांग्रेस का बनाया हुआ Prepaid CM है- शाह
शाह ने कहा कि जिनके मन में अपने प्रदेश की गरीब जनता की भलाई न हो, जो व्यक्ति अपने प्रदेश की जनता के विकास की जगह, अपनी राजनीति का विकास करना चाहता है वो छत्तीसगढ़ का कभी भला नहीं कर सकता।
40 लाख किसानों को हर साल मिले 6000 रुपये- शाह
शाह ने आगे कहा कि मोदी जी ने यहां 40 लाख किसानों को प्रतिवर्ष 6,000 रुपये दिए हैं, जिसपर अब तक 60 हजार करोड़ रुपये खर्च हुए।
33 लाख परिवारों के घर में जल जीवन मिशन के अंतर्गत नल से जल पहुंचाया है।
38 लाख से अधिक माताओं-बहनों को शौचालय बनाकर सम्मान देने का काम भाजपा की सरकार ने किया है।