नई दिल्ली। भारत और रूस के व्यापारिक रिश्ते को लेकर बड़ा अपडेट आया है। अब भारतीय नागरिक रूस में अपना बैंक अकाउंट खोल पाएंगे। रूसी सरकार ने अपने देश में बैंक खाते खोलने के इच्छुक भारतीय नागरिकों के लिए नियमों को आसान बनाया है।दरअसल एक्स (X) पर रूसी दूतावास ने इस विषय पर एक अपडेट देते हुए बताया कि अब भारतीय नागरिक रूस के बैंकों में अपना अकाउंट भारत में रहकर खुलवा सकते हैं।
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
क्या है अकाउंट खुलवाने की प्रक्रिया?
रूस दूतावास ने बताया कि वैसे भारतीय जो अकाउंट खलवाने के लिए इच्छुक भारतीय नागरिक अकाउंट खुलवाने के गाइडेंस के लिए ऐसे भारतीय बैंक से संपर्क करें जिसका रूसी सेंट्रल बैंक के साथ साझेदारी है।
इसके अलावा रूसी दूतावास ने कहा कि रूस पहुंचने पर, साझेदार रूसी बैंक में "जल्दी से बैंक कार्ड प्राप्त करना" और वित्तीय लेनदेन शुरू करना संभव होगा। यह सुविधा भारतीय पर्यटकों और छात्रों के लिए विशेष रूप से सुविधाजनक होगी।
बड़ी संख्या में पढ़ाई करने रूस जाते हैं भारतीय छात्र
आपको बता दें कि बड़ी संख्या में भारतीय छात्र पढ़ाई करने के लिए खासकर मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए रूस जाते हैं।
आंकड़ों के अनुसार, रूस-यूक्रेन युद्ध से एक साल पहले, साल 2021 में कुल 15,814 भारतीयों ने रूसी कॉलेजों और यूनिवर्सिटी में प्रवेश लिया था।