जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बीते सोमवार यानी 30 अक्टूबर को 8 उम्मीदवारों ने अपना अपना पर्चा भरा। इसी कड़ी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट भी आज अपना नामांकन दाखिल करने वाले हैं। इससे पहले सचिन पायलट ने एक रोड शो किया है। मालूम हो कि कांग्रेस ने सचिन पायलट को टोंक विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है।
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
जीत के बाद तय होगा सीएम चेहरा
टोंक विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल करने से पहले, कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, "खरगे जी ने मुझसे कहा कि भूल जाओ, माफ करो और आगे बढ़ो। मैं केवल जो कह रहा हूं, उसके लिए जिम्मेदार हूं और दूसरे क्या कहते हैं, इसके लिए नहीं। हमारा काम यह सुनिश्चित करना है कि कांग्रेस पार्टी अपनी सरकार बनाए। हम साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे और जीतने के बाद आलाकमान सीएम चेहरा तय करेंगे।"