बनासकांठा जील्लेका केपिटल सहर कहलाने वाला डीसा सहर डुप्लीकेट उत्पादनो के कारण खुब फेमर्स होचुका है, डुप्लीकेट उत्पादों का केंद्र बन चुके डिसा में फिर अखाद्य घी फैक्ट्री पकड़ी गई, गांधीनगर और बनासकांठा जिला खाद्य विभाग के अधिकारियों ने आधी रात को कारखाने पर छापा मारा और 2.48 लाख मूल्य की संदिग्ध मात्रा में घी जब्त किया, इससे पहलेभी इसीह महीने केन्द्र, राज्य, और जिल्ले के खाध विभाग द्वारा कई जगहों पर छापेमारि की गई जिसमे डुप्लीकेट तेल बनानेके सहीत डुप्लीकेट पेकिंग की सामग्री भी पकड़ी गई उसके बाद चदोतर के करीब संगीध घी का जथ्था भी पकड़ा गया, उसके बाद रिसाला बाजार की दुकान से संगीध घी का जखिरा जप्त कर दुकान को सिल कर दिया गया, उसके बाद बनासकांठा खाद्य विभाग के निरीक्षक प्रियंका चौधरी ने अपनी टीम के साथ निजी सूचना के आधार पर डिसा शहर और जीआईडीसी क्षेत्र में तीन अलग-अलग घी निर्माण स्थानों पर छापा मारा, जबकी शहर के व्हाइट हाउस शॉपिंग सेंटर में ध्रुव मार्केटिंग नामक दुकान की जांच के दौरान भारी मात्रा में विभिन्न ब्रांडों का संदिग्ध अखाद्य घी बरामद हुआ. खाद्य विभाग की टीम ने वेटुला ब्रांड गाय घी और प्रभात डेयरी गाय घी के नमूने लिए। साथ ही 200 ग्राम घी के 93 डिब्बे जब्त किए गए और इन दोनों घी के नमूनों को सत्यापन के लिए फोरेंसिक लैब में भेजा,