धरमपुर के धुरिया बाबा के स्थान पर हुआ ऐतिहासिक दंगल
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
पहलवानों ने दिखाऐ दाव पेंच सतानंद गौतम रहे मुख्य अतिथि
पन्ना जिले के प्राचीन दंगलों में से एक धुरिया बाबा के धरमपुर के अखाड़े में आज ऐतिहासिक दंगल का आयोजन किया गया जिसमें उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की नामी पहलवानों ने दाव पेच लड़ाए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्य समिति सदस्य सदानंद गौतम की मुख्य अतिथिय में आयोजित इस दंगल में भारी जन समुदाय उमड पड़ा इस दंगल को देखने के लिए उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश कि सीमावर्ती गांव के लोग पहुंचे भारी जन समुदाय के बीच में जैसे ही पहलवानों ने दंगल मे ताल ठोकी तालिया की गड़गड़ाहट के साथ उपस्थित जन समुदाय ने उत्साह वर्धन किया और बराबरी के साथ पहलवानों ने कुश्ती दिखाई जिसकी प्रोत्साहन के लिए ग्रामीणों ने इनाम दिया
अखाड़ा है ऐतिहासिक और चमत्कारी
यह जो अखाड़ा है वह चमत्कारिक है भारी बरसात के बावजूद इस कुंड नुमा अखाड़े में कभी पानी नहीं भरता 56 वर्ष से लगातार चली आ रही दंगल की परंपरा के साथ इस अखाड़े में प्रतिवर्ष दशहरे की दूसरे दिन दंगल का आयोजन किया जाता है और मेला भी लगता है धूरियां बाबा की कृपा से कभी कोई जख्मी नहीं होता और कभी कोई दुर्घटना नहीं हुई लोगों में इतना उत्साह है कि बिना बुलाए हजारों की संख्या में लोग दंगल देखने के लिए यहां पहुंचते हैं लोग बताते हैं कि इस स्थान में जो संत धुरिया बाबा तपस्या किया करते थे वह कुश्ती के शौकीन थे और पहलवानों का संरक्षण किया करते थे तभी से पहलवान अखाड़ा हंकते थें और यह परंपरा चल पड़ी कुछ समय के लिए बंद हुई थी लेकिन स्थानीय लोगों ने पुन इसे संचालित किया आज यहां बड़ा अखाड़ा है और लोग पहलवानी करने के लिए इस स्थान में आते हैं
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्य समिति सदस्य सतानंद गौतम के अलावा धरमपुर सरपंच प्रबल प्रताप सिंह रामबाबू गौतम पुष्पेंद्र सोनी अधिमान्य सिंह पंचम सिंह लाल जी सिंह सुखदेव गुप्ता अमित गुप्ता रामप्रताप यादव प्रमोद तिवारी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे