तमिलनाडु में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। अभिनेत्री और बीजेपी नेता गौतमी तडिमल्ला ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है। गौतमी तडिमल्ला ने इस बात की जानकारी एक पत्र के जरिए दी है।

अभिनेत्री गौतमी तडिमल्ला ने दिया पार्टी से इस्तीफा

गौतमी तडिमल्ला ने पत्र में बताया कि बहुत भारी मन के साथ मैंने बीजेपी की सदस्यता से इस्तीफा देने का निर्णय लिया है। मैं राष्ट्र निर्माण में अपने प्रयासों में योगदान देने के लिए 25 साल पहले पार्टी में शामिल हुई थी। यहां तक ​​कि मैंने अपने जीवन में जितनी भी चुनौतियों का सामना किया है, मैंने उस प्रतिबद्धता का सम्मान किया है। फिर भी आज मैं अपने जीवन में एक अकल्पनीय संकट की स्थिति में खड़ी हूं। मुझे पार्टी और नेताओं से किसी तरह का समर्थन नहीं मिल पाया है।

पत्र में लगाए गंभीर आरोप

गौतमी तडिमल्ला ने पत्र में आरोप लगाया कि उन्हें यह पता चला है कि कुछ लोग उसका व्यक्ति का समर्थन कर रहे हैं, जिसने उनका विश्वास तोड़ा और उन्हें धोखा दिया है।

उन्होंने कहा कि मैं 17 साल की उम्र से काम कर रही हूं और मेरा करियर सिनेमा, टेलीविजन, रेडियो और डिजिटल मीडिया में 37 साल का रहा है। मैंने अपना पूरा जीवन काम किया है, ताकि मैं इस उम्र में आर्थिक रूप से सुरक्षित रह सकूं और साथ ही अपनी बेटी का भविष्य भी संवार सकूं। मैं अब वहां खड़ी हूं, जहां मुझे और मेरी बेटी को स्थिर और सुरक्षित होना चाहिए था, लेकिन सी. अलगप्पन ने मुझे धोखा दिया और मेरे सारे पैसे, संपत्ति और दस्तावेज हड़प लिए हैं।

मुख्यमंत्री और पुलिस अधिकारियों से लगाई न्याय की गुहार

गौतमी तडिमल्ला ने इस मामले में मुख्यमंत्री और पुलिस अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है। तडिमल्ला ने कहा कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है, लेकिन मुझे अभी भी उम्मीद है कि मुख्यमंत्री और पुलिस अधिकारी मुझे न्याय दिलाएंगे। इसलिए आज मैं बीजेपी में अपने पद से इस्तीफा दे रही हूं।