फेस्टिव सीजन शुरू होते ही अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियों ने अपने कस्टमर्स के लिए कई इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स और अन्य डिवाइस पर बंपर डिस्काउंट दे रही है। एक नई रिपोर्ट से पता चला है कि इन सेल के दौरान आईफोन की बिक्री में बहुत बढ़ोतरी हुई है। इस सेल में 15 लाख से अधिक आईफोन बिके है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

त्योहारी सेल के पहले सप्ताह के दौरान आइफोन की बिक्री पहली बार 15 लाख यूनिट को पार कर गई। वर्ष-दर-वर्ष बिक्री में इजाफे की बात करें तो यह 25 प्रतिशत है।

 

काउंटरप्वाइंट रिसर्च के अनुसार, सैमसंग, एपल और शाओमी के डिवाइस की मजबूत मांग के चलते त्याहारी सीजन के पहले सप्ताह (आठ से 15 अक्टूबर) के बीच स्मार्टफोन की बिक्री सालाना आधार पर 25 प्रतिशत बढ़ गई है। पहले 48 घंटों के दौरान अमेजन और फ्लिपकार्ट पर बेचे गए लगभग 80 प्रतिशत फोन 5G थे। 

 

बढ़ी आईफोन की बिक्री

फ्लिपकार्ट पर प्रीमियम सेगमेंट फोन की बिक्री में बढ़ोतरी लगभग 50 प्रतिशत रही, जिसमें आइफोन 14 और गैलेक्सी S21FE की प्रमुख हिस्सेदारी रही।

वहीं अमेजन पर आइफोन 13 और गैलेक्सी S23 FE के नेतृत्व में प्रीमियम सेगमेंट फोन की बिक्री में बढ़ोतरी लगभग 200 प्रतिशत थी।

इस साल आईफोन 14, आइफोन 13 और आइफोन 12 की खूब मांग रही। सैमसंग गैलेक्सी S21FE की भी मजबूत बिक्री देखी गई। फ्लिपकार्ट पर दो दिन की सेल में इस माडल की भारी मांग रही