Tech Tips वीडियो कालिंग के दौरान बार-बार आवाज और वीडियो में व्यवधान की समस्या बहुत आम है। बार-बार वीडियो कॉल के डिस्कनेक्ट होने की समस्या से परेशान हो चुके हैं। वाइस ओवर एलटीई या वीओएलटीई एक एडवांस सर्विस है जिससे एचडी क्वालिटी स्पष्ट वायस व वीडियो काल करना संभव होता है। लेकिन इसके लिए दो बातें सुनिश्चित करनी होंगी पहली आपके पास एयरटेल जियो या वीआइ का हाइस्पीड 4जी इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।

वीडियो कालिंग के दौरान बार-बार आवाज और वीडियो में व्यवधान की समस्या बहुत आम है। बार-बार वीडियो कॉल के डिस्कनेक्ट होने की समस्या से परेशान हो चुके हैं, तो एक बेहतर विकल्प है, जिसे आजमा सकते हैं। आप वीओएलटीई टेक्नोलाजी की मदद से बेहतर वीडियो कालिंग का अनुभव पा सकते हैं। इसमें वीडियो और साउंड क्वालिटी भी अपेक्षाकृत बेहतर होती है।

 

क्या है वीओएलटीई

वाइस ओवर एलटीई या वीओएलटीई एक एडवांस सर्विस है, जिससे एचडी क्वालिटी, स्पष्ट वायस व वीडियो काल करना संभव होता है। लेकिन, इसके लिए दो बातें सुनिश्चित करनी होंगी, पहली आपके पास एयरटेल, जियो या वीआइ का हाइस्पीड 4जी इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए, दूसरा आपके स्मार्टफोन में वीओएलटीई कालिंग फीचर होना चाहिए। साथ ही, लेटेस्ट साफ्टवेयर से भी अपडेट होना आवश्यक है।

 

ऐसे करें एक्टिवेट

एंड्रायड यूजर हैं, तो स्मार्टफोन की सेटिंग में जाएं।

इसमें आप 'मोबाइल नेटवर्क' विकल्प को चुनें।

यहां वीओएलटीई काल को स्विच आन कर दें।

आइओएस यूजर हैं तो सेटिंग में जाकर मोबाइल डाटा को सेलेक्ट करें।

यहां 4जी को एनेबल कर 'वाइस एंड डाटा' को एनेबल करदें।

ऐसे करें वीडियो कॉल

अपने स्मार्ट फोन के फोन आइकन पर जाकर नॉर्मल कॉल शुरू करें।

यहां आपको वीडियो कॉल का ऑप्शन दिखेगा, जिस पर क्लिक करते ही नॉर्मल कॉल वीडियो कॉल में बदल जाएगी।