Audi India ने S5 Sportback Platinum Edition को घरेलू बाजार में लॉन्च कर दिया है। Audi S5 Sportback Platinum edition को कुल दो कलर ऑप्शन डिस्ट्रिक्ट ग्रीन और मिथोस ब्लैक में पेश किया जाएगा। ऑडी एस5 स्पोर्टबैक प्लैटिनम संस्करण में लेजर लाइट तकनीक के साथ मैट्रिक्स एलईडी हेडलैंप हैं। इसमें एक ब्लैक स्टाइलिंग पैकेज और ग्रिल व विंडो ट्रिम पर ब्लैक एक्सेंट मिलता है।
Audi India ने आज त्योहारी सीजन के लिए भारतीय बाजार में Audi S5 Sportback Platinum edition को लॉन्च करने की घोषणा की है। Q5 और Q8 limited edition के बाद ये स्पेशल एडिशन इस त्योहारी सीजन के लिए तीसरा विशेष संस्करण है।
S5 स्पोर्टबैक प्लैटिनम संस्करण सीमित इकाइयों में उपलब्ध होगा और इसकी कीमत 81,57,000 रुपये (एक्स-शोरूम) है। आइए, इसके बारे में जान लेते हैं।
Audi S5 Sportback Platinum edition का एक्सटीरियर
Audi S5 Sportback Platinum edition को कुल दो कलर ऑप्शन डिस्ट्रिक्ट ग्रीन और मिथोस ब्लैक में पेश किया जाएगा। ऑडी एस5 स्पोर्टबैक प्लैटिनम संस्करण में लेजर लाइट तकनीक के साथ मैट्रिक्स एलईडी हेडलैंप हैं। इसमें एक ब्लैक स्टाइलिंग पैकेज और ग्रिल व विंडो ट्रिम पर ब्लैक एक्सेंट मिलता है।
इसके एक्सटीरियर मिरर में साइड सिल्स के साथ एल्यूमीनियम-लुक वाली हाउसिंग मिलती है। इसमें 'S' अक्षर वाले रेड ब्रेक कैलिपर्स के साथ वायुगतिकीय रूप से डिजाइन किए गए अलॉय व्हील दिए गए हैं। सामने के दरवाजों में जमीन पर एस लोगो प्रक्षेपण के साथ एलईडी सिल्स भी हैं।