Samsung अपने A-Series फोन के मॉडल पर मजेदार डील लेकर आया है। इस डील में फोन 10 हजार रुपये तक सस्ता हो गया है। इसके साथ ही ग्राहकों को और भी कई शानदार डील मिलेंगे जिसके बाद इन फोन की कीमत आधे दाम के बराबर हो जा रहे हैं। इन फोन में Samsung Galaxy A14 5G Samsung Galaxy A34 Samsung Galaxy A23 5G और Samsung Galaxy F54 शामिल है।
त्योहारों के इस सीजन की शुरुआत में सैमसंग ने 11 अक्टूबर को भारत में गैलेक्सी ए-सीरीज पर डील्स और ऑफर्स की घोषणा की। कंपनी कुछ चुनिंदा बैंक कार्ड पर 2,000 रुपये तक के कैशबैक के साथ ही कुछ 3,500 रुपये तक का इंस्टेंट कैशबैक ऑफर कर रही है।
इसके अलावा, ग्राहक 14 महीने की मासिक किस्त का भी फायदा उठा सकते हैं। हाल ही में लॉन्च किए गए गैलेक्सी A32 और गैलेक्सी A54 स्मार्टफोन सहित गैलेक्सी ए-सीरीज के सभी मॉडल पर यह डिस्काउंट उपलब्ध है। इन शानदार फोन के फीचर्स इस दाम में सिर्फ त्योहारों के सीजन को और भी शानदार बनाने के लिए हैं।
Samsung Galaxy A14 5G
सैमसंग गैलेक्सी A14 5G फोन 18,499 रुपये के साथ भारत में लॉन्च किया गया था। अब 4GB RAM और 64GB स्टोरेज के साथ आपको ये फोन 14,499 रुपये में मिल रहा है।
गैलेक्सी A14 5G में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.6 इंच FullHD+ डिस्प्ले है। इसके साथ ही, 5nm चिपसेट और 5000mAh की बैटरी इसे पावर देती है। गैलेक्सी A14 5G में ट्रिपल-कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का मेन सेंसर है।