गोरखपुर/ गुरुकुल इनलाइटेन्ड पब्लिक स्कूल गोरखनाथ गोरखपुर में जिलास्तरीय किकबाक्सिंग टूर्नामेन्ट का आयोजन पूर्वांचल नियुद्ध एकेडमी, बाको किकवाक्सिंग एसोसिएशन एवं गुल्कुल इनलाइटेन्ड पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। इसमें गुरुकुल इनलाइटेन्ड पब्लिक स्कूल सहित कई विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। यह प्रतियोगिता छात्र-छात्राओं के लिए जूनियर और सीनियर दो वर्गों में आयोजित हुईं। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में छात्रा वर्ग में तनु, संजीविनी, श्रेया, ख़ुशी, नाजरीन, काजल, अर्पिता को गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ छात्र वर्ग में अचिन्त्य, शिवम, आदित्य, अक्षत, प्रेम चनानी , अब्दुल उमर, आरव, प्रांजल, शोहित को गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ एवं सिल्वर मेडल छात्र और छात्रा वर्ग में सानवी, दिशा, शिवांशी, अर्पिता, शाम्भवी, अमृता, वान्या, उन्नत, कृपाशंकर, अनुपम, अंश, सुगंधम,आदि को प्राप्त हुआ। प्रतियोगिता का उद्‌घाटन मनोज कुमार - सिंह रीजनल मैनेजर बड़ौदा यूपी बैंक के कर कमलों द्वारा हुआ। इस अवसर पर प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए गुरुकुल इनलाइटेड पब्लिक स्कूल के प्रबंधक बलराम सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों को शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए खेल अत्यंत ही आवश्यक है। स्वास्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। वर्तमान समय में किकबाक्सिंग अत्यंत ही रुचिकर खेल है। इस का इस अवसर पर किक वाक्सिंग एसोशिएशन की गोरखपुर की अध्यक्ष श्रीमती डॉ छवि सरकारी, डा० राजवीर सिंह, राशिद अहमद, चंदन कुमार , योगेंद्र सचिव पी एन ए , डा प्रियंका नितिन वर्मा, अवनि त्रिपाठी -टी वर्स, श्रीमती सीमा विजेता उप-प्रधानाचार्य गुरुकुल इनलाइटेड पब्लिक स्कूल एवं एस० डी शुक्ला, योगेश, रमन राव, कृष्णा इमरान, डॉ प्रशांत, अभिषेक सुखपाल, रेफ़री सुधि राम , कुणाल, इंद्र प्रकाश, सागर, गायत्री,आदि लोगो का महत्वपूर्ण योगदान रहा।