अगर आपने ध्यान दिया होगा तो पाया होग कि एपल हर साल अपने यूजर्स के लिए एक नया आईफोन लाता है। इस साल यूजर्स को iPhone 15 Series का तोहफा मिला है। इससे पहले साल iPhone 14 Series को लाया गया था। क्या आपके जेहन में भी कभी सवाल आया कि एपल हर साल नया फोन क्यों लाता है? टिम कुक ने खुद इस सवाल का जवाब दिया है।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

अगर आपने ध्यान दिया होगा तो पाया होग कि एपल हर साल अपने यूजर्स के लिए एक नया आईफोन लाता है। इस साल यूजर्स को iPhone 15 Series का तोहफा मिला है।

 

इससे पहले साल iPhone 14 Series को लाया गया था। क्या आपके जेहन में भी कभी सवाल आया कि एपल हर साल नया फोन क्यों लाता है? ठीक यही सवाल जब एपल सीईओ टिम कुक से भी पूछा गया, जिसका जवाब कुक ने दिया।

टिम कुक ने कही ये बात

कुक ने कहा कि बहुत से यूजर्स के लिए हर साल एक नए फोन की जरूरत होती है, ऐसे में एपल के साथ यूजर्स की यह जरूरत हर साल एक नए बदलाव के साथ पूरी होती है। इसके अलावा, यूजर्स के पास पुराना आईफोन एक्सचेंज ऑफर के साथ लौटाने का भी ऑप्शन होता है।

ऐसे बहुत से यूजर्स हैं जो पुराना आईफोन इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में नए आईफोन खरीदने वालों के साथ दूसरे यूजर्स की यह विश भी पूरी हो जाती है। इतना ही नहीं, वे पुराने आईफोन जिनका कि इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है यानी जो वर्किंग कंडीशन में नहीं हैं, उनका भी कंपनी इस्तेमाल करती है।