Oppo ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स(पूर्व में ट्विटर ) पर एक बात की जानकारी दे दी है कि वो अपने लेटेस्ट फ्लिप फोन को लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी ने बताया कि Oppo Find N3 Flip 12 अक्टूबर को भारत में लॉन्च होने वाला है। इस फोन में प्लैगशिप लेवल का प्रोसेसर दिया जाएगा। इसके अलावा इस डिवाइस में 12 GB रैम मिल सकता है।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

जानी मानी चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने अपने लेटेस्ट फोल्डेबल फोन को लॉन्च करने की जानकारी दी है। कंपनी का लेटेस्ट फोल्डेबल स्मार्टफोन यानी Oppo Find N3 Flip 12 अक्टूबर के लॉन्च को लॉन्च होने वाला है।कंपनी ने इसके लिए मीडिया इनवाइट भेजना शुरू कर दिया है।

 

फीचर्स की बात करें तो इस हैंडसेट में एक फ्लैगशिप-ग्रेड प्रोसेसर मिल सकता है, जो यूजर्स को बेहतर परफॉर्मेंस देने के लिए डिजाइन किया गया है । इसमें ऐसी तकनीकी मिलती है, जो पावर कंजम्शन और चार्जिंग स्पीड के साथ पूरे दिन की बैटरी जीवन देती है।

इस डिवाइस का लॉन्च इवेंट कंपनी के यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीम होगा। बता दें कि इस डिवाइस को पहले ही चीन में लॉन्च किया जा चुका है और भारत में भी उसी वेरिएंट के आने की उम्मीद है।

Oppo Find N3 Flip फ्लिप स्पेसिफिकेशन

Oppo Find N3 Flip में आपको 6.8 इंच का FHD+ मुख्य डिस्प्ले मिलता है, जिससे 1080x2520 रिजॉल्यूशन पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट और SCHOTT UTG ग्लास प्रोटेक्शन मिलता है। इसमें 3.26 इंच का बाहरी डिस्प्ले है ,जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन मिलता है।

इस डिवाइस में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200 चिपसेट दिया गया है, जो 12GB रैम और दो स्टोरेज वेरिएंट- 256GB और 512GB के साथ आती है।

कैमरा की बात करें तो इसमें हैसलब्लैड आधारित ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP मुख्य शूटर, 48MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 32MP टेलीफोटो लेंस मिलता है। सेल्फी के लिए इसमें 32MP फ्रंट कैमरा भी है।

इसके अलावा इस डिवाइस में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी पेश किया जा सकता है। बैटरी की बात करें तो इसमें 4,300 एमएएच की बैटरी मिलती है, जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।