इन टिप्स को अपनाकर आप अपनी कार के पेंट को हमेशा नया जैसा ही रख सकते हैं। आज के समय में मार्केट में लेमिनेशन कम कीमत में भी हो जाता है।आपकी कार की बॉडी पर एक प्रोटेक्टिव लेयर चढ़ा दी जाती है। इसके बाद से सर्दी गर्मी और बरसात का असर कर की बॉडी पर नहीं होता और इससे पेंट भी बरकरार रहता है
अगर आपके पास एक नई कार है और आप अपनी कार को हमेशा एक नए जैसे ही रखना चाहते हैं उसके पेंट को वैसा ही चाहते हैं कि रहे तो आपको कुछ बातों का खास ख्याल रखना पड़ेगा। आज हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिसे अपनाकर आप अपनी कार के पेंट को हमेशा नया जैसा ही रख सकते हैं।
शेड पार्किंग
इस बात का हमेशा ख्याल रखें कि कभी भी कार को धूप में पार्क ना करें हमेशा कार पार्क करने करते समय यह ध्यान रखें वह जगह सेलेक्ट करें जहां छाया हो दरअसल तेज धूप की वजह से कार के पेंट पर सीधा सूरज की रोशनी पड़ती है जिसकी वजह से पेंट की चमक फीकी होने लगती है
कवर
सिर्फ धूप ही नहीं बल्कि बारिश और ठंड से भी कार के पेंट को बचाना चाहिए। इसके लिए आपको एक मुलायम कवर का इस्तेमाल करना चाहिए और हमेशा कार के ऊपर ही चढ़ा कर रखें। इससे न सिर्फ गंदगी से बचाव होगा बल्कि मौसम की मार से भी कार का पेंट नहीं बिगड़ेगा।