BMW Motorrad India ने भारतीय बाजार में बिल्कुल नई M 1000 R supersport M रोडस्टर लॉन्च की है। BMW M 1000 R दो मॉडलों में उपलब्ध होगी। BMW M 1000 R की कीमत 33 लाख और BMW M 1000 M की कीमत 38 लाख रुपये रखी गई है(दोनों कीमतें एक्स-शोरूम)। BMW M 1000 R एक कॉम्पैक्ट स्लीक और आक्रामक रूप से फास्ट डिजाइन को स्पोर्ट करती है।

BMW Motorrad India ने भारतीय बाजार में बिल्कुल नई M 1000 R supersport M रोडस्टर लॉन्च की है, जो पूरे देश में अधिकृत बीएमडब्ल्यू मोटरराड इंडिया डीलरशिप पर प्री-बुकिंग के लिए तैयार है। बाइक की शिपिंग जनवरी 2024 में शुरू होगी।

आपको बता दें कि ऑल न्यू बीएमडब्ल्यू एम 1000 आर बीएमडब्ल्यू मोटरराड का दूसरा एम मॉडल है। ये पावरफुल सुपरबाइक एम रेसिंग डेवलपर्स द्वारा बनाई गई है। आइए, इसके बारे में जान लेते हैं।

BMW M 1000 R की कीमत और वेरिएंट

BMW M 1000 R दो मॉडलों में उपलब्ध होगी। BMW M 1000 R की कीमत 33 लाख और BMW M 1000 M की कीमत 38 लाख रुपये रखी गई है(दोनों कीमतें एक्स-शोरूम)। कलर ऑप्शन की बात करें तो BMW M 1000 R लाइट व्हाइट नॉन-मेटालिक/एम मोटरस्पोर्ट में आएगी और एम कॉम्पिटिशन पैकेज में ब्लैकस्टॉर्म मेटैलिक/एम मोटरस्पोर्ट कलर स्कीम होगी।