अगर आप एक फोन खरीदना चाहते हैं और आपका बजट 10000 रुपये से कम है तो आप मोटोरोला के G32 के बारे में सोच सकते हैं। फ्लिपकार्ट पर ये फोन भारी डिस्काउंट के साथ आ रहा है। कंपनी इस फोन पर लगभग 3000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। इस डिवाइस में आपको 90Hz रिफ्रेश रेट 8GB तक रैम और 5000mAh की बैटरी मिलती है।
मोटोरोला भारत में काफी प्रचलित स्मार्टफोन ब्रांड है, जो अलग-अलग रेंज के स्मार्टफोन पेश करता है। इसमे बजट फोन से लेकर प्रीमियम फोन तक सब विकल्प मिलता है। फिलहाल हम इसके एक बजट फोन की बात कर रहे है, जो काफी कम कीमत पर फ्लिपकार्ट पर मिल रही है। आइये इसके ऑफर्स और डिस्काउंट के बारे में जानते हैं।
Motorola G32 की कीमत और ऑफर्स
हम जिस मॉडल की बात कर रहे हैं , वो Moto G32 का टॉप मॉडल यानी 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट है, जिसकी लॉन्च के समय कीमत 11, 999 रुपये रखी गई थी। ये डिवाइस फ्लिपकार्ट पर 9999 रुपये में मिल रहा है।
ऑफर्स की बात करें तो ICICI Bank क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स इस फोन पर 10% का डिस्काउंट पा सकते हैं।
इसके अलावा कंपनी इस फोन पर 9,999 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दे रही है, जिसके बाद फोन के लिए आपको एक भी रुपये नहीं देने होंगे। मगर ये ऑफर आपके फोन की स्थिति और मॉडल पर निर्भर करता है।
Motorola G32 के फीचर्स
Moto G32 में 6.5 इंच FHD+ डिस्प्ले है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है।
प्रोसेसर की बात करें तो इस डिवाइस में आपको ऑक्टा-कोर क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर मिलता है, जो 8GB तक रैम और 128GB मेमोरी के साथ आता है।
इस स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन एंड्रॉइड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
Motorola G32 का कैमरा और बैटरी
कैमरा मॉड्यूल की बात करें तो Moto G32 में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है, जो 50MPमैन कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा के साथ आता है।
सेल्फी और वीडियो कॉल में लिए इसमें सामने की तरफ 16MP का कैमरा है।
इसके अलावा Moto G32 डॉल्बी एटमॉस के साथ स्टीरियो स्पीकर मिलते है।
बैटरी का बात करें तो स्मार्टफोन में 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिलती है।