चराईदेव जिले के माहमारा राजस्व चक्राधिकारी कार्यालय के सौजन्य से हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत "स्लोगन लेखन स्पर्धा" का आयोजन किया जाएगा । चक्राधिकारी इंडिका गोगोई ने बताया कि मोरान नाट्य मंदिर में 11 अगस्त को प्रातः 10 बजे से आयोजित इस स्पर्धा में 10 से 16 वर्ष के सभी छात्र हिस्सा ले सकते हैं । विजेताओं को 15 अगस्त के दिन सोनारी सार्वजनिक खेल मैदान में पुरस्कृत किया जाएगा ।