Vivo V29 Series Launch Date Vivo ने पुष्टि की है कि वीवो वी29 सीरीज तीन कलर वेरिएंट- मैजेस्टिक रेड हिमालयन ब्लू और स्पेस ब्लैक में आएगी। मैजेस्टिक रेड कलर वेरिएंट में रंग बदलने वाला फ्लोराइट एजी ग्लास होगा। देश में Vivo V29 सीरीज के डिवाइस की कीमत 40000 रुपये से कम होगी। आउट रिपोर्ट से यह भी पता चला है कि V29 Pro में 50MP Sony IMX766 सेंसर भी होगा।

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

Vivo ने पिछले महीने भारतीय बाजार में अपना पहला V29 सीरीज स्मार्टफोन - Vivo V29e 5G लॉन्च किया था। कंपनी अब Vivo V29 5G और Vivo V29 Pro 5G के साथ लाइनअप का विस्तार करने की तैयारी कर रही है। Vivo V29 लाइनअप 4 अक्टूबर को देश में लॉन्च होगा।

लॉन्च से पहले, वीवो ने अब पुष्टि की है कि वीवो वी29 सीरीज विशेष रूप से फ्लिपकार्ट के माध्यम से बेची जाएगी। बता दें, Vivo V29 एक रीब्रांडेड Vivo S17 है जिसे मई में चीन में पेश किया गया था। वीवो ने लॉन्च माइक्रो-साइट के जरिए वीवो वी29 सीरीज के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन का भी खुलासा किया है।

Vivo V29 5G Series की स्पेसिफिकेशन

वीवो ने पुष्टि की है कि वीवो वी29 सीरीज तीन कलर वेरिएंट- मैजेस्टिक रेड, हिमालयन ब्लू और स्पेस ब्लैक में आएगी। मैजेस्टिक रेड कलर वेरिएंट में रंग बदलने वाला फ्लोराइट एजी ग्लास होगा। वहीं, हिमालयन ब्लू कलर वेरिएंट में 3डी पार्टिकल टेक्नोलॉजी की सुविधा होगी। वीवो ने यह भी पुष्टि की है कि वीवो वी29 और वीवो वी29 प्रो का वजन क्रमशः 186 ग्राम और 188 ग्राम होगा। देश में Vivo V29 सीरीज के डिवाइस की कीमत 40,000 रुपये से कम होगी।