Honor 90 5G First Sale Today in India Honor 90 5G स्मार्टफोन की आज पहली सेल होने जा रही है। 37999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लाए गए फोन पर आज 10 हजार रुपये तक की बचत की जा सकती है। पहली सेल में आज कंपनी अपने ग्राहकों को 5 हजार रुपये का लॉन्च डिस्काउंट ऑफर करने जा रही है।
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
Honor 90 5G स्मार्टफोन की आज पहली सेल होने जा रही है। 37,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लाए गए फोन पर आज 10 हजार रुपये तक की बचत की जा सकती है।
Honor 90 5G पर स्पेशल ऑफर्स
एक्सक्लूसिव लॉन्च ऑफर्स के साथ Honor 90 5G की खरीदारी पर इन्सटेंट बैंक डिस्काउंट में 3000 रुपये की बचत कर सकते हैं।
Honor 90 5G को SBI और ICICI Card के साथ खरीदारी कर इंस्टेंट डिस्काउंट पाया जा सकता है।
Honor 90 5G को खरीदारी पुराने फोन को देकर एक्सचेंज ऑफर में करते हैं तो 2000 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं।
Honor 90 5G की पहली सेल में यूजर्स को 5000 रुपये का लॉन्च डिस्काउंट मिल रहा है।
दरअसल, पहले इस फोन की खरीदारी पर ईयरबड्स दिए जा रहे थे। हालांकि, अब यूजर फीडबैक पर कंपनी ने डिस्काउंट का एलान किया है।
Honor 90 5G फोन को खास आंखों की सुरक्षा के लिए तैयार किया गया है। फोन को लो ब्लू लाइट हार्डवेयर के साथ लाया गया है। फोन 3840Hz रिस्क फ्री डिमिंग डिस्प्ले के साथ आता है।
Honor 90 5G को थिन और लाइट बॉडी वेट के साथ तैयार किया गया है। फोन का वजन 183 ग्राम है और यह 7.88mm की थिकनेस के साथ लाया है।
Honor 90 5G फोन में यूजर्स को वर्चुअल रैम की सुविधा दी जा रही है। बेस वेरिएंट को 5GB और टॉप वेरिएंट को 7GB एक्स्ट्रा रैम मिलती है।
Honor 90 5G फोन को कर्व्ड स्क्रीन के साथ लाया गया है ताकि, फोन को कैरी करते समय यह आसानी से हाथ में फिट हो सके।
Honor 90 5G फोन को 5000mAh बैटरी के साथ ऐसी टेक्नोलॉजी पर तैयार किया गया है, जिसमें फोन इस्तेमाल करने पर बैटरी कम खर्च होती है। कंपनी फोन को सिंगल चार्ज में लगभग सारा दिन चला पाने का दावा करती है।
Honor 90 5G की सेल कितने बजे होगी लाइव
Honor 90 5G की पहली सेल आज दोपहर 12 बजे होने जा रही है। Honor 90 5G की खरीदारी अमेजन से की जा सकती है। Honor 90 5G फोन की खरीदारी कर लेते हैं और किसी स्थिति में ग्राहकों को फोन पसंद नहीं आता है तो 30 दिन के बाद फोन को एक्सचेंज किया जा सकता है।