विश्वनाथ चारिआली 16 सितंबर:: असम चाय जनजाति छात्र संघ और चाय श्रमिक ने करम पूजा के दौरान लंबे समय से बंद की मांग कर रहे हैं। तमाम विरोध प्रदर्शनों के बाद राज्य सरकार ने कल करम पूजा के दिन सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की. हालांकि, बंद के बावजूद उस दिन कर्मचारियों के वेतन में कटौती की जाएगी। जिसके कारण चाय बागान के श्रमिक ने विरेध जताया, यह दृश्य असम चाय जनजातीय छात्र संघ विश्वनाथ क्षेत्रीय समिति और विश्वनाथ स्थित प्रतापगढ़ चाय बागान के चाय श्रमिकों द्वारा संयुक्त रूप से प्रतिवाद आयोजित किया , जिसमे आटला केंद्रीय समिति के ऐबन तांती, जिला अध्यक्ष धीराज तांती, विश्वनाथ क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश छत्री और चाय बागान के चाय बागान के श्रमिक उपस्थित थे।  

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं