अगस्त में कई गाड़ियों की सेल हुई है। आज हम आपके लिए उन वाहन निर्माता कंपनियों की जानकारी लेकर आए हैं जिनकी कारें सबसे अधिक सेल हुई है।भारतीय बाजार में मारुति सबसे अधिक कारों की सेल करने वाली कंपनी में से एक अगस्त में कंपनी ने कल 156114 यूनिट्स की सेल की है।2023 में हुंडई ने कुल 53830 यूनिट्स की सेल की है।
भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक दमदार गाड़ियां मौजूद है। जिसके कारण लोगों के पास कई ऑप्शन मौजूद है। अगस्त में कई गाड़ियों की सेल हुई है। आज हम आपके लिए उन वाहन निर्माता कंपनियों की जानकारी लेकर आए हैं जिनकी कारें सबसे अधिक सेल हुई है।
Maruti suzuki
भारतीय बाजार में मारुति सबसे अधिक कारों की सेल करने वाली कंपनी में से एक अगस्त में कंपनी ने कल 1,56,114 यूनिट्स की सेल की है। इसकी तुलना पिछले साल के इसी महीने से करें तो कंपनी ने 1,34,166 यूनिट्स की सेल की थी। जिसमें सालाना 2.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
Hyundai
2023 में हुंडई ने कुल 53,830 यूनिट्स की सेल की है। इसकी तुलना पिछले साल के इसी महीने से करें तो कंपनी ने 62,210 यूनिट्स की सेल की है। सालाना 8.7% प्रतिशत की बढ़ोतरी की है।
Tata Motors
वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors ने अगस्त में कुल 45,515 यूनिट्स की सेल की है। इसकी तुलना पिछले साल के इसी महीने से करें तो 47,170 यूनिट्स की सेल की थी। इसमें कंपनी को 3.5% प्रतिशत का घाटा हुआ है।
Mahindra
आपको बता दें अगस्त 2023 में वाहन निर्माता कंपनी ने कुल 37,270 यूनिट्स की सेल की है। इसकी तुलना पिछले साल से करें तो कंपनी ने 29,472 यूनिट्स की सेल की है। जिसके कारण। कंपनी को 26.5% प्रतिशत की सालाना बढ़ोतरी हुई है।
Toyota
टोयोटा ने अगस्त 2023 में 20,970 यूनिट्स की सेल की है। इसकी तुलना पिछले साल से करें तो कंपनी ने 14,959 यूनिट्स की सेल की थी। जो सालाना आधार पर 40.2% अधिक है।