Apple ने 12 सितंबर को अपनी लेटेस्ट आईफोन सीरीज यानी iPhone 15 को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में 4 डिवाइस शामिल है। कंपनी 15 सितंबर से अपने नए डिवाइस को प्री-ऑर्डर के लिए पेश किया गया है हर साल की तरह नए आईफोन के लॉन्च होते ही कंपनी ने पुराने मॉडल्स की प्राइज काफी कम कर दी है। आइये जानें कि कंपनी ऐसा क्यों करती है।

इस हफ्ते Apple ने अपनी बहुप्रतिक्षित iPhone 15 सीरीज को लॉन्च किया है। बताया जा रहा इस सीरीज की डिवाइस को भारत में असेंबल किया जा रहा है। ऐसे में अगर iPhone को लोकली ही असेंबल किया जा रहा है, कस्टमर्स का ये उम्मीद करना गलत नहीं होगा कि ये डिवाइस कम कीमतों में मिलेंगी। लेकिन ऐसा करने के बजाय, कंपनीपुराने मॉडल्स पर अच्छी खासी छूट पेश कर रही है।

कीमतों की बात करें तो कंपनी ने अपने बेसिक iPhone 15 की कीमत 79,900 रुपये रखी गई है। वहीं iPhone 15 Pro Max के 1 टेराबाइट (TB) वर्जन की कीमतें 1,99,900 रुपये तक जा रही हैं। बता दें कि कंपनी के मूल मॉडल की कीमत में ज्यादा कुछ नहीं बदला हैष इसकी कीमत iPhone 14 से बहुत हद तक मेल खाती है।

हालांकि जब कंपनी ने iPhone 14 लॉन्च किया, तो उसने प्रो मॉडल की कीमतों को बढ़ा दिया। इससे ज्यादातर लोगों उम्मीदों पर पानी फिर गया था।

कीमतों में नहीं आएगी कमी

आईडीसी इंडिया के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट नवकेंदर सिंह ने कहा कि हमारे लिए यह मानना गलत है कि भारत में असेंबल करने का मतलब iPhone सस्ता होगा।

भले ही Apple भारत में नॉन-प्रो मॉडल को असेंबल करके पैसे बचा रहा होगा, लेकिन Apple अपने नए लॉन्च मॉडल की कीमत कम करने के लिए नहीं जाना जाता है।

इसके बजाय कंपनी मार्केटिंग, सप्लाई चेन और दूसरे तरीकों में निवेश करेगा। इससे भी जरूरी बात यह है कि कंपनी पिछली पीढ़ी के आईफोन मॉडल्स के लिए आक्रामक किफायती ऑफर लाएगा।

पुराने मॉडल्स की बिक्री से कंपनी को होता है फायदा

कंपनी की बिक्री का बड़ा हिस्सा पिछले मॉडलों से आता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि जब भी कंपनी एक नया आईफोन लॉन्च करती है तो पुराने मॉडलों की कीमतें कम हो जाती है। इससे भारत में भी आईफोन की कीमत बहुत कम हो जाती है, जिससे हर साल कंपनी लगभग 145-150 मिलियन स्मार्टफोन को शिप करती है। .

इससे पता चला है कि नए आईफोन के लॉन्च होने से कंपनी को पुराने फोन की बिक्री पर भी काफी फायदा मिलता है। इस कारण कंपनी नए फोन के दाम को कम करने के बजाय पुराने फोन के दाम को कम करती है।

कब शुरू होगी आईफोन 15 की सेल

बता दें कि कंपनी ने कहा है कि iPhone 15 Pro और Pro Max मॉडल को 15 सितंबर से प्री-ऑर्डर के लिए पेश किया जाएगा। ये डिवाइस 22 सितंबर को सेल के लिए जाएंगे।