2023 KTM 250 Duke vs Suzuki Gixxer 250 सुजुकी जिक्सर 250 249 सीसी सिंगल-सिलेंडर ऑयल-कूल्ड इंजन से लैस है। जिसे छह-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। 2023 KTM 250 Duke में 249.07 सीसी सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड डीओएचसी इंजन है। 2023 KTM 250 Duke में 5 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल है।Suzuki Gixxer 250 में ऐप टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन इनकमिंग कॉल एसएमएस अलर्ट फीचर्स मिलते हैं।

भारतीय बाजार में हाल के दिनों में वाहन निर्माता कंपनी ने 2023 KTM 250 Duke को लॉन्च किया था। इस बाइक में कई कॉस्मेटिक और मैकेनिकल बदलाव किए गए हैं। इसकी कीमत 2.39 लाख (एक्स-शोरूम) है। अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो मात्र 4499 में बुक कर सकते हैं। इस बाइक का सीधा मुकाबला Suzuki Gixxer 250 से है। आज हम इन दोनों 2023 KTM 250 Duke vs Suzuki Gixxer 250 के बीच तुलना लेकर आए हैं।

2023 KTM 250 Duke vs Suzuki Gixxer 250 कीमत

भारतीय बाजार में मौजूद 2023 केटीएम 250 ड्यूक की कीमत 2.39 लाख (एक्स-शोरूम) है। वहीं, सुजुकी जिक्सर 250 की कीमत 1.82 लाख से 1.98 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच है।

2023 KTM 250 Duke vs Suzuki Gixxer 250 इंजन

इंजन की बात करें तो 2023 KTM 250 Duke में 249.07 सीसी सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, डीओएचसी इंजन है। जो क्विक-शिफ्ट के साथ छह-स्पीड ट्रांसमिशन से जुड़ा है। यह पावर प्लांट 9,250 आरपीएम पर 30.5 बीएचपी की अधिकतम पावर और 7,250 आरपीएम पर 25 एनएम का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है।

सुजुकी जिक्सर 250 249 सीसी सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन से लैस है। जिसे छह-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया, यह इंजन 9,300 आरपीएम पर 26.13 बीएचपी की अधिकतम पावर और 7,300 आरपीएम पर 22.2 एनएम का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करती है।

2023 KTM 250 Duke vs Suzuki Gixxer 250 फीचर्स

2023 KTM 250 Duke में 5 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल है जो स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट ऑफर किया गया है। Suzuki Gixxer 250 में ऐप टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, इनकमिंग कॉल, एसएमएस अलर्ट, व्हाट्सएप अलर्ट डिस्प्ले और मिस्ड कॉल नोटिफिकेशन मिलता है।