, सोनारी,  सितम्बर:- आज अखिल असम जातियतावादी युव परिषद की चराई देव जिला समिति ने एक स्मारक पत्र जिला उपायुक्त निवेदन दास पटवारी को सौपा और गुवाहाटी उच्च न्यायालय के निर्देश स्वागत किया है की पाना मसाला व गुटखा सिगरेट जैसी चीजो पर प्रतिबन्ध लगाया गया है लेकिन इधर संगठन ने जिला उपायुक्त से मांग रखी है कि उच्च न्ययालय के निर्देश के बावजूद जिले के कुछ जगहों पर खुलेआम इन सामग्रियों की बिक्री की जा रही और प्रशासन मूक दर्शक बनी हुई है जिस पर अखिल असम जातीयतावादी युव परिषद ने मांग रखी है कि जल्द से जल्द पान मसाला और गुटखा जैसी सामग्री चराई देव जिले में बंद हो। सोनारी नगर के साथ अँचल के किसी हिस्से में किसी प्रकार के देशी शराब नही खोलने का अनुज्ञापत्र ना दिया जाए। सोनारी नगर के साथ चराई देव जिले में किसी भी नशे जैसी मादक द्रव ड्रग्स और शराब पर जल्द से जल्द बंद किया जाए इस प्रकार की मांग की ।जहाँ उच्च न्ययालय के निर्देश के बाद पान मशाले गुटखे दुकानदारो ने अपने दुकानों से हटा दिया है लेकिन वही इन चीजों की चोरी छुपे दुगने दाम पर बेचा जा रहा है एक तरफ नुकशान तो दूसरी तरफ फायदा भी हो रहा है ।