मंगलदे मीडिया सर्किल के तत्वाधान में मंगलदे के यूथ क्लब सभागार में एक अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया संध्या 5.15 बजे शुरु हुए इस अभिनन्दन समारोह का शुरुवात बिधायक डॉ परमानन्द राजबंशी , मीन उन्नयन निगम के अध्यक्ष गुरुज्योति दास , आयुक्त मुनींद्र नाथ नंगटे , असम राज्यिक महिला आयोग के उपाध्यक्ष नीलिमा देवी द्वारा द्वीप प्रज्वलन के साथ हुआ इसके पश्चातिणतिमणि डेका , नीलोत्पल डेका , चंद्र कुमार नाथ और जोनाक निविड़ कश्यप द्वारा बरगीत परिवेशन किया गया मंगलदे मीडिया सर्किल कभापति भार्गव कुमार दास के द्वारा संचालित इस समारोह में सांसद दिलीप सैकिया , बिधायक डॉ परमानन्द राजबंशी , दरंग जिला आयुक्त मुनींद्र नाथ नंगटे का सार्वजनिक रूप से अभिनन्दन किया गया आयोजक मंगलदे मीडिया सर्किल के साथ साथ क्रिस्टल विज़न , मंगलदे महकमा प्रार्थमिक शिक्षक संमिलिनी , अगप के सिपाझार बिधान परिषद् , मंगलदे टाउन क्लब ने कार्यकर्ताओ ने उपरोक्त तीनो विसिस्ट ब्यक्तियो के साथ साथ पत्रकार भार्गव कुमार दास और मयूख गोस्वामी का भी सार्वजनिक रूप से अभिनन्दन किया अभिनन्दन प्राप्त कर अपने सम्बोधन में डॉ परमानन्द राजबंशी ने कहाँ कि हमारे सरकार के दिन में ही दरंग जिला रेल मानचित्र में स्थान प्राप्त करेगा साथ ही कहाँ कि पथरुघाट कृषक बिद्रोह को राष्ट्रीय स्तर पर मर्यादा देने के लिए हम हमेशा प्रयासरत रहेंगे इधर जिला आयुक्त मुनींद्र नाथ नंगटे ने अपने छात्र जीवन के कस्टमय जीवन की कहानी का वर्णना किया साथ ही देश के राष्ट्रपति द्वारा भूमि सम्मान प्राप्त करने के लिए अपने अपने अधीनस्त अधिकारी कर्मचारियों का आभार ब्यक्त किया इधर सांसद दिलीप सैकिया ने अभिनन्दन समारोह के आयोजन के लिए मंगलदे मीडिया सर्किल का आभार ब्यक्त किया साथ ही कहाँ यह सम्मान निस्वार्थ होकर जनता की सेवा करने का फल है इसलिए यह सम्मान जनता को उत्सर्जित साथ ही कहाँ कि यह सम्मान उनके दाइत्व को और अधिक बढ़ा दिया पथरुघाट कृषक बिद्रोह के सन्दर्भ में उन्होंने कहाँ कि ब्रिटिश दमन निति के कारण इस बिद्रोह में शहीद होने बाले 140 वीर किसानो का पूरा नाम आज तक प्रकाश नहीं हो सका उन्होंने साथ ही कहाँ कि इस बिषय में हाल ही में डॉ परमानन्द राजबंशी , भार्गव दास , मयूख गोस्वामी के साथ उन्होंने देश के राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से मुलाकात कर विशेष रूप से अवगत कराये और महामहिम ने भी
पथरुघाट कृषक बिद्रोह के सम्बन्ध में जिज्ञासा ब्यक्त की सभा को मीन उन्नयन निगम के अध्यक्ष गुरुज्योति दास , मंगलदे उन्नयन प्राधिकरण के अध्यक्ष प्रताप बरदलै ने भी सम्बोधित किया सभा में यूथ क्लब के सभापति गिरीश चंद्र डेका , मंगलदे महाविद्यालय के अध्यक्ष डॉ कमला कांत बोरा , मंगलदे महकमा प्रार्थमिक शिक्षक सम्मिलनी के अध्यक्ष पवन कुमार झा , सचिव विजय डेका , समाजसेवक शेखर मजूमदार , दरंग जिला परिषद् के कार्रवाही अभियंता भवेन बर्मन , दोरंग वार्ता के संपादक शंकर काकति , महिला नेत्री सिला सहरिया ,प्रेमदा भूयां , भाजपा दरंग जिला अध्यक्ष अमरेंद्र शर्मा , भाजपा जिला महिला मोर्चा के अध्यक्षा रुपाली देवी सहित सेकड़ो लोग समारोह में उपस्थित थे