गाड़ी के इंजन का ख्याल रखने के लिए आपको नियमित रूप से उसकी सर्विसिंग करवानी पड़ेगी। इसके अलावा हमेशा बिना वजह कार चलाते समय क्लिच और ब्रेक का यूज ना करें। जहां जरुरत हो वहीं क्लिच और ब्रेक का इस्तेमाल करें। अगर आप बेवजह इसका इस्तेमाल करते हैं तो आपके इंजन पर इसका खास असर पड़ता है और इससे आपकी कार की आयु भी कम हो सकती है ।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

अगर आप चाहते हैं कि आपके गाड़ी का इंजन की लाइफ अधिक हो और वो बीच रास्ते में आपको धोखा न दे तो आप सही जगह पर हैं। क्योंकि इस खबर के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं उन खास बातों के बारे में जिसे आपको फॉलो करना चाहिए। इससे आपके गाड़ी का इंजन मेंटेन रहेगा।

गाड़ी की सर्विसिंग

प्रत्येक वाहन मालिकों को अपनी गाड़ी की समय पर सर्विसिंग करवानी चाहिए। अगर आप नियमित अंतराल पर अपनी गाड़ी की सर्विसिंग करवाते हैं तो आपके गाड़ी का इंजन अच्छे से काम करेगा और उसकी लाइफ भी अच्छी रहेगी। ऐसे में सलाह दी जाती है कि अपनी गाड़ी के इंजन को मेंटेन रखने के लिए आपको समय पर सर्विसिंग करवानी चाहिए।

गाड़ी चलाते समय इन बात का रखें ध्यान

हमेशा बिना वजह कार चलाते समय क्लिच और ब्रेक का यूज ना करें। जहां जरुरत हो, वहीं क्लिच और ब्रेक का इस्तेमाल करें। अगर बार -बार आप बेवजह इसका इस्तेमाल करते हैं तो आपके इंजन पर इसका खास असर पड़ता है और इससे आपकी कार की आयु भी कम हो सकती है ।

रेडिएटर और कूलेंट

रेडिएटर का हमेंशा सही लेवल पर भरा होना जरुरी है। इसमें कूलेंट का भी हमेंशा ध्यान रखना चहिए। ये दोनों चीजें इंजन को बेहतरीन तरीके से काम करने में मदद करती है।

एयर फिल्टर

अगर आप ऐसे इलाके में रहते हैं जहां धूल-मिट्टी अधिक उड़ती है। तो आपको गाड़ी के एयर फिल्टर की भी खास देखरेख करनी चाहिए। एयर फिल्टर जाम होने पर गाड़ी के इंजन पर सीधा प्रभाव पड़ता है। ऐसे में समय रहते खुद से या फिर मेकैनिक की मदद लेकर गाड़ी के एयर फिल्टर को साफ करवा देना चाहिए।