पुणे : जिस तरह से चातक बारिश का इंतजार करता है, उसी तरह से जनता पिछले पांच-छह साल से अच्छे दिन का इंतजार कर रही है। ऐसे में प्यासी जनता को मृगतृष्णा दिखाई जा रही है, ऐसा स्वाभिमानी ब्रिगेड संगठन के संस्थापक अध्यक्ष और राज्य कांग्रेस युवा महासचिव, महाराष्ट्र राज्य रोहन सुरवसे पाटिल ने मीडिया से बात करते हुए कहा।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

रोज बढ़ती महंगाई और गरीबों की दुर्दशा पर मीडिया द्वारा पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए रोहन सुरवसे पाटिल ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी लोगों की जिंदगी में तूफान की तरह आया और सबकुछ तबाह कर के चला गया। हाथ में जो काम था वो चला गया, जो बचत था वो खत्म हो गया। उधारी बढ़ गई, कर्च का बोझ बढ़, ब्याज पर कर्ज लेना, , खाद्य पदार्थ की कीमत में वृद्धि, पेट्रोल-डीजल के बढ़े दाम, रसोई गैस के लिए हजार रुपये देने पड़ते हैं, सब्जियां महंगी हो गई, दूध से बने पदार्थों पर जीएसटी लगा, जो लोग सैलरी पर अपना घर चला रहे हैं, उनपर महंगाई का पहाड़ टूट पड़ा है। जिन लोगों की तिजोरी में दो नंबर का पैसा है वो लोग महंगाई की कीमत क्या समझेंगे। महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ दी है। बदलाव ही समय की जरूरत है और वो जनता के हाथ है। जनता का हाथ मजबूत है। जब हाथ की घड़ी में समय आएगा तब महंगाई के खिलाफ जनता धनुष-बाण जरूर उठाएगी, इसमें कोई शंका नहीं है, ऐसा रोहन सुरवसे पाटिल ने कहा।