मामा ओ मामा मोक हाथेरे चलोवा साइकिल दिया - मोई बिकलांग - मोर घोर नाइ घरो दीबा ( मामा ओ मामा मुझे हाथ से चलाने वाला एक साइकिल दो मै बिकलांग हूँ मुझे एक घर भी देना) " इस तरह का कातर विनती एक विशेष रूप से सक्षम ब्यक्ति तरुण डेका ने राज्य के मुख्यमंत्री डॉ हिमंत विश्व शर्मा से की दरंग ज़िले के मंगलदे के नजदीक दाही नगाँव का रहने वाला तरुण डेका ने साथ ही मुख्यमंत्री से अनुरोध किया क़ि वह बहुत गरीब है वर्षो पहले उसे इंदिरा आवास योजना के तहत घर मिला था जो अब जर्जर हो चूका है उसने मुख्यमंत्री से एक घर की भी मांग क़ि साथ ही कहां क़ि उसे अपने परिवार और माँ का लालन पालन करने के लिए उसकी पत्नी को अरुणोदय योजना का भी लाभ दे उल्लेखनीय है क़ि तरुण डेका जन्मगत विशेस रूप से सक्षम है साथ ही वह बौना(कम लम्बाई ) वाला इंसान है कभी कभी गाँव के लोग उसे चिढ़ाते है इसके बाबजूद वह एक खुशनुमा इंसान है गरीबी और आर्थिक तंगी को लेकर एक मदद की उम्मीद से उन्होंने मुख्यमंत्री से मदद की गुहार लगाई है वर्तमान में तरुण बॉस का सामग्री बना कर और उसे बाजार में बेच कर किसी तरह अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा है