लखनऊ। मुक्ति फाउंडेशन ने अपने कार्य क्षेत्र के विस्तार हेतु लखनऊ, बाराबंकी के बाद अपना क्षेत्रीय कार्यालय जिला आगरा में भी स्थापित किया है। प्रोजेक्ट मिशन ध्रुव के अंतर्गत नया बांस लोहा मंडी को चयनित किया गया। इस क्षेत्र के सर्वेक्षण द्वारा स्थानीय समुदाय से विभिन्न विषयों पर बात की गई। इस क्षेत्र में मिट्टी एवं प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्ति बनाने का कार्य व्यावसायिक स्तर पर किया जाता है। ज्यादातर परिवार अपनी रोजी-रोटी के चलते बच्चों की शिक्षण व्यवस्था एवं महिला स्वावलंबन की तरफ ध्यान नहीं दे पा रहे हैं अतः संस्था द्वारा इस जगह पर एक स्टडी सेंटर स्थापित किया गया है। सेंटर का शुभारंभ बी. एल . गुप्ता वरिष्ठ अधिकारी, आगरा नगर निगम की उपस्थिति में हुआ। संस्था द्वारा इस स्टडी सेंटर पर 50 बच्चों को शिक्षा की आधुनिकतम तकनीक के अनुसार पठन-पाठन कराया जाएगा। कार्यक्रम में संस्थापिका रचना श्रीवास्तव, अध्यक्ष प्रफुल कुमार वर्मा, सचिव रीता सिंह, माया आनंद गुप्ता, आगरा जिला समन्वयक स्मिता सिन्हा अपनी पूरी टीम के साथ उपस्थित रहीं। सभी विद्यार्थियों को संस्था द्वारा समस्त प्रकार की शिक्षा संबंधी सामग्री वितरित की गई। बच्चों को प्रोत्साहन स्वरूप चिप्स के पैकेट वितरित किए गए। संस्था के प्रोजेक्ट मिशन शक्ति के अंतर्गत 50 महिलाओं ने सदस्यता ग्रहण की। सभी महिलाओं को रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर उपहार स्वरूप टिफिन का वितरण किया गया। संस्था यथाशीघ्र इन परिवारों के महिला स्वालंबन हेतु नवीन योजना का शुभारंभ करेंगी।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं