अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के सानिध्य में पूरे देशभर मै साइक्लोथोन सीजन 3 का आयोजन 800 से भी ज्यादा शाखाओं द्वारा किया गया । इसी संदर्भ में मोरानहाट शाखा ने साइक्लोथोन सीजन 3 का आयोजन शाखा की खेलकूद उपसमिति के सौजन्य से सफलतापूर्वक संपन्न किया जिसमे हर वर्ग के प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । यह साइकिल रैली श्री राधाकृष्ण विवाह भवन परिसर से प्रातः 6 बजे शुरू हुई और मोरान ऑयल इंडिया के रास्ते होते हुए वापस विवाह भवन पहुंची ।

इस अवसर पर असम सरकार के केबिनेट मंत्री जोगेन मोहन, मोरान राजस्व चक्राधिकारी डा. संगीता शर्मा उपस्थित थे । सभी आमंत्रित अतिथियों को फुलाम गमछा से अभिनंदन किया गया । अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि सभी वर्गो हेतु आयोजित ये साइकिल रैली स्वास्थ के प्रति जागरूकता हेतु एक अच्छा प्रयास है और आगे भी ऐसे आयोजन निरंतर रूप से होते रहे । समाजसेवी श्यामलाल मोर और छगनलाल माड़ोदिया ने झंडा दिखाकर रैली का शुभारंभ किया। इस रैली में कुल 130 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया । इस आयोजन के मुख्य प्रायोजक पदमा हेल्थ केयर का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ तथा सह प्रायोजक के रूप में मोरान के स्ट्रीटबाइकर, मेक्सिकन फ्राइड फूड सेंटर तथा मोरान ऑयल इंडिया क्लब ने सहयोग प्रदान किया । इस रैली में प्रतिभागियों हेतु कई आकर्षक उपहार भी अलग अलग श्रेणियों में रखे गए थे। दीनदयाल अग्रवाल (उम्र 71)को वयोवृद्ध साइकिल चालक पुरस्कार से नवाजा गया । सर्वश्रेष्ठ साइक्लिस्ट आभ्या अग्रवाल, बच्चों हेतु विशेष सांत्वना पुरस्कार युवान जैन और सनाया जैन, सर्वश्रेष्ठ जोड़ी सुभाष अग्रवाल और सरोज अग्रवाल, तथा सर्वोत्तम कनिष्ठ पुरस्कार जेनिशा माड़ोदिया और यक्षित बेड़ीया को प्रदान किया गया । जज के रूप मै अशोक बेड़ीया ने अपना सानिध्य प्रदान किया । मंच की अध्यक्षा रिंकी अग्रवाल ,मंत्री राहुल पसारी और खेलकूद उपसमिति के प्रभारी चंदन शर्मा, अंकुश अग्रवाल, गौतम बेड़िया,अनूप बेड़िया, सुमित मोर, राहुल बेड़िया, राहुल अग्रवाल, मानव गाड़ोदिया और कमलेश शर्मा ने रैली को सफल बनाने हेतु माननीय मंत्री जुगेन मोहन, चक्राधिकारी डा. संगीता शर्मा, सभी प्रतिभागियों, प्रायोजक, मीडिया, उपस्थित समाजबंधुगण तथा अतिथियों का तहे दिल से आभार प्रकट किया । इस आशय की जानकारी जनसंपर्क अधिकारी आदिश अग्रवाल ने दी ।