मुजफ्फर नगर :

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

🇻 *✍️ सोशियल मिडिया पे एक स्कूल के बच्चे की पिटाई का वीडियो तेजी से वाइरल हो रहा है ! लोगों की मानसिकता कितनी घटिया हो सकती है इसका अंदाजा इस वाइरल वीडियो को देखने और इस टीचर की बातचीत सुनने के बाद लगाया जा सकता है स्कूल में मुस्लिम बच्चे को खड़ा करवा के हिंदू बच्चों से पिटवाया जाए इनकी पढ़ाई खराब कराई जाए आखिर यह कहां से लाते हैं इतनी घटिया और गिरी हुई सोच याद रखना यह जो नफरत आज बच्चों में परोसी जा रही है इसका खामियाजा आने वाली पीढ़ी भी भुगतेगी चाहे जो भी सरकार आए लेकिन यह जो नफरत लोगों के दिलों में बैठाई जा रही है यह निकलने वाली नहीं है_*

*मुज़फ्फरनगर में मंसूरपुर थाना क्षेत्र के खुब्बापुर गांव में नेहा पब्लिक स्कूल चलाने वाली टीचर तृप्ता त्यागी मुस्लिम बच्चे को हिंदू बच्चों से बारी बारी पिटवा रही है|*

देश में अल्पसंख्यकों के प्रति दुर्भावना बढ़ने के दावे पहले भी किए जाते रहे हैं. राजनीतिक दल, उनके समर्थक और बुद्धिजीवी वर्ग इसे लेकर बंटे हुए हैं. लेकिन कुछ घटनाएं इस दावे पर गौर करने को मजबूर कर देती हैं. जयपुर-मुंबई गोलीकांड से ये सवाल उठा था. अल्पसंख्यक जाती के लोग कहीं जाना हो तो मन में डर सत्ता रहा होता है कहीं आगे कोई अनहोनी तो नहीं होगी! यह नफरत की आंधी छोटे छोटे गाँव की स्कूल तक पहुंच गई है, जीसे विध्या देवी का मंदिर कहां जाता है ! जहाँ लोग तालीम हासिल करने आते है !

* वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें एक महिला टीचर एक छात्र को क्लास के दूसरे बच्चों से थप्पड़ लगवा रही है. पता है क्यों? क्योंकि वो एक मुसलमान है. मैडम जी के कहने पर पहले एक छोटा बच्चा आता है और पीड़ित छात्र को एक थप्पड़ मारता है. वो अपने सहपाठी को जोर से थप्पड़ नहीं मारता तो टीचर छात्रों को डपट देती है कि वो ठीक से मार नहीं रहे हैं. फिर दो और बच्चे आते हैं. इस बार पीड़ित को जोर का थप्पड़ पड़ता है. चेहरे से ज्यादा दिल-दिमाग पर लगी ये चोट बच्चा बर्दाश्त नहीं कर पाया और रोने लगा. इस दौरान मैडम जी कह रही हैं,

‘मैंने तो डिक्लेयर कर दिया, जितने भी मुस्लिम बच्चे हैं, इनको मारते चले जाओ...’ (इसके बाद की आवाज़ साफ़ नहीं है.)

वीडियो वाइरल होने के बाद बच्चे के पिता ने स्कूल से फीस वापिस ले के बच्चे को स्कूल ना भेजनें का निर्णय लिया है! और स्कूल प्रबंधक के साथ समजोता भी कर लिया की वोह टीचर पे किसी तरह की कार्यवाही नहीं करना चाहते! इस बिच टीचर ने माफ़ी मांग ली है और वोह बच्चे के बाप ने पुलिस और गाँव वालों के दबाव में आकर फैसला कर लिया है...।टीचर की गलती को माफ़ कर दिये है !

स्कूल की वायरल वीडियो के संबंध में जानकारी देते हुए सीओ खतौली डॉ रवि शंकर ने बाईट देते हुवे वाइरल वीडियो को संज्ञान लिया है और उचित कार्यवाही करने की बात कहीं है ! 

मामला टूल पकड़ चूका है राजनितिक दल के नेताओं के और पत्रकारों के ट्वीट और प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है!

"उस बच्चे को सिर्फ़ इसलिए दूसरे बच्चों से पिटवाया क्योंकि वह मुसलमान है,इंसाफ़ तभी होगा जब टीचर पर कार्रवाई होगी" @SupriyaShrinate का मुज़फ्फरनगर के स्कूल में पीटे गये बच्चे के मामले में बयान!